सीवरेज बिछाने के लिए उखाड़ी सड़क की नहीं हुई मरम्मत

बराड़ा-दोसड़का मार्ग पर सीवरेज डालने के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग खुदाई कराकर गड्ढे को भरना भूल गया। किड्स गार्डन स्कूल मनजीत गैस एजेंसी मॉर्डन एनक्लेव व योगी आश्रम के निकट रोड से सीवरेज के पाइप को क्रास करने के लिए उखाड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 07:00 AM (IST)
सीवरेज बिछाने के लिए उखाड़ी सड़क की नहीं हुई मरम्मत
सीवरेज बिछाने के लिए उखाड़ी सड़क की नहीं हुई मरम्मत

संवाद सहयोगी, बराड़ा : बराड़ा-दोसड़का मार्ग पर सीवरेज डालने के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग खुदाई कराकर गड्ढे को भरना भूल गया। किड्स गार्डन स्कूल, मनजीत गैस एजेंसी, मॉर्डन एनक्लेव व योगी आश्रम के निकट रोड से सीवरेज के पाइप को क्रास करने के लिए उखाड़ा गया। महीनों बीतने के बावजूद भी विभाग ने इस सड़क को ठीक नहीं कराया। इसके चलते आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं।

वाहन चालक हरनेक सिंह, राजेश कुमार, अरविद ने बताया कि गाड़ी चलाते समय अचानक सामने बड़ा गड्ढा आ गया। इससे उससे आगे चल रही कार ने ब्रेक लगाया और आगे वाली कार से उसकी कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय निवासी मुकुल, दीपक, गोल्डी, रामेश्वर, शीशपाल, अनिल ने बताया कि सड़क टूटी होने के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क शीघ्र ठीक करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी