खरीदारों को राहत, मंडी में चार की जगह लगेगा एक फीसद टैक्स

मंडियों में अब खरीदार को बड़ी राहत मिल गई है। पहले उन्हें अनाज की खरीद करने पर चार फीसद टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। खरीदार को अब सिर्फ एक फीसद ही टैक्स देना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:25 AM (IST)
खरीदारों को राहत, मंडी में चार की जगह लगेगा एक फीसद टैक्स
खरीदारों को राहत, मंडी में चार की जगह लगेगा एक फीसद टैक्स

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : मंडियों में अब खरीदार को बड़ी राहत मिल गई है। पहले उन्हें अनाज की खरीद करने पर चार फीसद टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। खरीदार को अब सिर्फ एक फीसद ही टैक्स देना होगा। ऐसे में मंडियों में टैक्स की चोरी में कमी आएगी। ज्यादातर खरीदार एक फीसदी टैक्स देकर बिल बनवाना ही उचित समझेंगे।

असीम अग्रवाल ने बताया कि जितना ज्यादा टैक्स होता है उतनी ही अधिक चोरी होती है। जितना कम टैक्स होगा उतनी कम चोरी होगी। क्योंकि एक फीसद टैक्स को सभी लोग भरने के पक्ष में तैयार हैं। खरीदार को राहत रहेगी।

गौरव चौधरी ने बताया कि धान-गेहूं की खरीद सरकार की ओर से ही की जाती है। क्योंकि समर्थन मूल्य के कारण किसान सरकार को देने के पक्ष में होते हैं। प्राइवेट खरीदार बासमती खरीदते हैं, इस कारण उन्हें जरूर फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी