पढि़ए अपराध से जुड़ी अंबाला जिले की खबरें

अंबाला शहर थान में दर्ज सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हरदोई के गांव भगवंतपुर के आरोपित सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया और शामिल जांच किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 05:58 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 05:58 AM (IST)
पढि़ए अपराध से जुड़ी अंबाला जिले की खबरें
पढि़ए अपराध से जुड़ी अंबाला जिले की खबरें

सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोपित गिरफ्तार

जासं, अंबाला शहर : अंबाला शहर थान में दर्ज सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हरदोई के गांव भगवंतपुर के आरोपित सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया और शामिल जांच किया गया। 14 जनवरी की रात काला पुल मोटर मार्केट अंबाला शहर के पास आरटीओ अंबाला व पुलिस दल द्वारा की जा रही ड्यूटी के दौरान आरोपित बरनाला के मनजीत सिंह व अन्य ने ड्यूटी के दौरान बाधा पहुंचाने का काम किया था। -------

जाली दस्तावेज देने का आरोपित गिरफ्तार

जासं, अंबाला शहर : बलदेव नगर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने करनाल घरौंडा के गांव बेगमपुर निवासी आरोपित विनोद कुमार को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता महिला मेडिकल आफिसर सिविल अस्पताल अंबाला शहर ने 14 मई 2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 31 मई 2019 को आरोपित विनोद कुमार ने चिकित्सा विभाग में नियुक्ति प्राप्त करने के लिए ओटी पद के लिए जाली दस्तावेज दिया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। -------

चोरी का आरोपित गिरफ्तार, बाइक बरामद

जासं, अंबाला शहर : अंबाला शहर थाने में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने बराड़ा क्षेत्र के गांव थंबड़ के आरोपित युवराज उर्फ माइकल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शिकायतकर्ता मटेहड़ी जटां के मंगू लाल ने 13 जुलाई 2020 को थाना अंबाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 11 जुलाई को अज्ञात ने अदालत परिसर अंबाला शहर की कैंटीन के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी।

chat bot
आपका साथी