Diwali पर घर जाना है तो पढ़ लें यह खबर, रेलवे ने इन रूटों पर रद की कई ट्रेनें

चंडीगढ़ व अंबाला से चलने वाली कई ट्रेनें आंशिक और कई पूर्ण रूप से रद की गई हैं। ऐसे में इस रूट पर फेस्टिवल सीजन में रेल में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ेगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 05:26 PM (IST)
Diwali पर घर जाना है तो पढ़ लें यह खबर, रेलवे ने इन रूटों पर रद की कई ट्रेनें
Diwali पर घर जाना है तो पढ़ लें यह खबर, रेलवे ने इन रूटों पर रद की कई ट्रेनें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरिद्वार-लक्सर सेक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण चंडीगढ़ व अंबाला से चलने वाली कई ट्रेनें आंशिक और कई पूर्ण रूप से रद की गई हैं। ऐसे में इस रूट पर फेस्टिवल सीजन में रेल में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ेगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल पर हरिद्वार-लक्सर सेक्शन पर रेलमार्ग ध्रुवीकरण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है। नॉर्दर्न रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन नंबर-14113 अलीगढ़-देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-14114 देहरादून-इलाहाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-12092/91 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-12054/53 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-15034/33 रामनगर-हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर- 24888/87 अंबाला छावनी-ऋषिकेश-अंबाला छावनी एक्सप्रेस 13 से 22 अक्टूबर तक रद रहेंगी।

ट्रेन नंबर-14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-19609 उदयपुर सिटी-हरिद्वार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-14230 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर- 14718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर-19610 हरिद्वार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 15 से 22 अक्टूबर तक और ट्रेन नंबर- 14229 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर-14606 जम्मू तवी-हरिद्वार एक्सप्रेस 13 से 20 अक्टूबर तक नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर-14605 हरिद्वार-जम्मू तवी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर- 19019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-19020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-14609 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर- 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर-14266 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस 12 से 22 अक्टूबर के बीच नहीं चलेगी।

नई दिल्ली, देहरादून, इंदौर और हावड़ा की यह ट्रेनें भी रहेंगी रद

नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर-14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस 16 व 17 अक्टूबर, 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 15 व 16 अक्टूबर, ट्रेन नंबर-12017/18 नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली एक्सप्रेस 13 से 22 अक्टूबर, 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 15 से 18 अक्टूबर, 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 16 से 19 अक्टूबर, 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 19 व 20 अक्टूबर को रद रहेंगी।

14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 17 व 18 अक्टूबर, 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर, 19566 देहरादून-ओखा उतरांचल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर, 22659 कोच्चुवेली-देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अक्टूबर, 22660 देहरादून-कोच्चुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर, 12369 हावडा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 16 से 21 अक्टूबर, 12370 हरिद्वार-हावडा कुंभ एक्सप्रेस 17 से 22 अक्टूबर, 54463/64 चंदौसी-ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर 13 से 22 अक्टूबर तक रद रहेगी।

चंडीगढ़-मदुरई एक्सप्रेस निधार्रित रूट पर ही चलेगी

नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक ट्रैफिक ब्लॉक के बावजूद ट्रेन नंबर- 22687/22688 मदुरई-चंडीगढ़-मदुरई एक्सप्रेस को अपने निर्धारित रूट पर ही संचालित किया जाएगा। इस ट्रेन के रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अलावा ऊंचाहार एक्सप्रेस और सद्भावना सुपरफास्ट को भी उसके निधार्रित रूट से ही संचालित किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी