रेलवे की तैयारी : धुंध में गाड़ी की स्पीड 60 किमी, फाग सेफ डिवाइस दिए

मौसम ने करवट ली तो धुंध के चलते ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। संरक्षा के चलते रेल मंत्रालय ने सभी जोन और मंडलों को हिदायतें जारी कर दी हैं। लोको पायलट को फाग सेफ डिवाइस दी जा रही हैं जो सिगनल से एक किलोमीटर (किमी) पहले ही लोको पायलट को हर सौ-सौ मीटर पर अलर्ट कर रहा है। इंजन में डिस्प्ले हो रही है जबकि डिवाइस बोल भी रही है जिससे गेट और सिग्नल की जानकारी मिल रही है। ट्रेनों की रफ्तार भी अधिकतम साठ किमी प्रतिघंटा रखने के निर्देश हैं। यदि मौसम साफ रहता है तो स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। स²श्यता कम है तो ट्रेन की स्पीड को लोको पायलट अपने विवेक के अनुसार कम भी कर सकते हैं। उधर रेल अधिकारियों की भी रात्रि ड्यूटी लगा दी गई है। वे ट्रेन या सड़क मार्ग से स्टेशनों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण करेंगे। खासकर गेटमैन लोको पायलट और कंट्रोल की मानीटरिग होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:25 PM (IST)
रेलवे की तैयारी : धुंध में गाड़ी की स्पीड 60 किमी, फाग सेफ डिवाइस दिए
रेलवे की तैयारी : धुंध में गाड़ी की स्पीड 60 किमी, फाग सेफ डिवाइस दिए

दीपक बहल, अंबाला : मौसम ने करवट ली, तो धुंध के चलते ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। संरक्षा के चलते रेल मंत्रालय ने सभी जोन और मंडलों को हिदायतें जारी कर दी हैं। लोको पायलट को फाग सेफ डिवाइस दी जा रही हैं, जो सिगनल से एक किलोमीटर (किमी) पहले ही लोको पायलट को हर सौ-सौ मीटर पर अलर्ट कर रहा है। इंजन में डिस्प्ले हो रही है, जबकि डिवाइस बोल भी रही है, जिससे गेट और सिग्नल की जानकारी मिल रही है। ट्रेनों की रफ्तार भी अधिकतम साठ किमी प्रतिघंटा रखने के निर्देश हैं। यदि मौसम साफ रहता है तो स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। स²श्यता कम है तो ट्रेन की स्पीड को लोको पायलट अपने विवेक के अनुसार कम भी कर सकते हैं। उधर, रेल अधिकारियों की भी रात्रि ड्यूटी लगा दी गई है। वे ट्रेन या सड़क मार्ग से स्टेशनों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण करेंगे। खासकर गेटमैन, लोको पायलट और कंट्रोल की मानीटरिग होगी।

रेलवे में संरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है और धुंध का मौसम आते ही लोको पायलट, गार्ड और रनिग स्टाफ से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की काउंसलिग शुरु कर दी गई है। दो ट्रैकमैन प्रत्येक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर पेट्रोलिग शुरू कर दी है। अक्सर सर्दियां अधिक होने पर पटरियों के चटकने की संभावनाएं रहती हैं। ट्रैकमैन इनको चेक करता है और सूचना देता है कि स्लीपर या ट्रैक सही है अथवा कहीं खराबी है। ट्रैकमैन आपस डायरी की अदला बदली करते हैं, जिसमें पेट्रोलिग में ट्रैक ओके या खराब है, यह डायरी में लिख दिया जाता है। अपर रेल मंडल प्रबंधक कर्ण सिंह ने कहा कि प्रत्येक ट्रेन चालक को फाग सेफ डिवाइस देनी शुरू कर दी है। हर सौ मीटर पर यह डिवाइस लोको पायलट को अलर्ट कर देती है। संरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

---------------------

डिवाइस ऐसे करती है काम लोको पायलट को दी जा रही डिवाइस में यह फीड कर दिया जाता है कि कितनी दूरी पर कौन सी क्रासिग और सिग्नल आने वाला है। क्रासिग या सिग्नल से करीब सौ मीटर पहले ये डिवाइस लोको पायलट को सतर्क कर देगी। ऐसे में ड्राइवर के ध्यान नहीं कम होने पर वो सावधान हो जाएगा।

--------------------------------

मुख्यालय ने जारी किए आदेश उत्तर रेलवे के मुख्यालय ने आदेश जारी कर कहा कि संरक्षा सर्वोपरि है। रेलवे पटरी, वैल्डों के मेंटेनेंस मानकों को बेहतर बनाने और रेल पटरियों के निकट स्क्रैप को हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी ट्रैक संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाएंगी जहां पर रेल दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा सभी मंडलों को अपने अधीनस्थ एरिया में संरक्षा को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। रेलवे की ओर से सर्दियों के दौरान ट्रेनों के परिचालन में होने वाली मानवीय भूल को भी कम करने पर फोकस करने के लिए भी कहा गया है।

chat bot
आपका साथी