कोहरे से एक्सप्रेस ट्रेनों पर लगा ब्रेक, यात्रियों को उठानी होगी परेशानी

कोहरे के चलते कई ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया गया है। चार एक्सप्रेस ट्रेनों को लंबे समय के लिए रद किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:29 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:29 AM (IST)
कोहरे से एक्सप्रेस ट्रेनों पर लगा ब्रेक, यात्रियों को उठानी होगी परेशानी
कोहरे से एक्सप्रेस ट्रेनों पर लगा ब्रेक, यात्रियों को उठानी होगी परेशानी

जागरण संवाददाता अंबाला: कोहरे के चलते कई ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया गया है। चार एक्सप्रेस ट्रेनों को लंबे समय के लिए रद किया गया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों की समस्या और बढ़ गई है। यात्रियों को गंतव्य स्थान पहुंचने के लिए दूसरा विकल्प ढूंढना होगा।

अंबाला छावनी रेलवे प्रशासन ने कोहरे को देखते हुए ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया है। साथ ही ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूची भी जारी कर दी है। सूची के आधार पर चार एक्सप्रेस ट्रेनों को करीब डेढ़ माह के लिए निरस्त किया गया है। लंबे समय तक विभिन्न रूटों की चार एक्सप्रेस ट्रेन रद होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। यात्रियों को दूसरी ट्रेन या बस से सफर करना होगा।

ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद किया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस 18 जनवरी दो फरवरी तक रद की गई। इसके अलावा ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 13152 जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 2 फरवरी तक रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी