राहगीरी 8 को, देंगे आपसी सहयोग व जागरूकता का संदेश

एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि 8 दिसंबर को शहर के हर्बल पार्क में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों को आपसी सहयोग व जागरुकता का संदेश दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:21 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:18 AM (IST)
राहगीरी 8 को, देंगे आपसी सहयोग व जागरूकता का संदेश
राहगीरी 8 को, देंगे आपसी सहयोग व जागरूकता का संदेश

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि 8 दिसंबर को शहर के हर्बल पार्क में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों को आपसी सहयोग व जागरुकता का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में आपसी सहयोग व बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग की भावना विकसित करना है।

उन्होंने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार के जन-मुद्दों जैसे नशे से दूर रहने, पर्यावरण की सुरक्षा करने, जल सरंक्षण, महिला विरुद्ध अपराधों को रोकने, ऑनलाइन फ्राड से बचने, यातायात के नियमों की पालना करने इत्यादि के प्रति जागरूक कर समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने पर बल दिया जाता है। इसी तरह कार्यक्रम में पारंपरिक खेलों, संगीत, नुक्कड़ नाटिका, यातायात के नियमों की जानकारी व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी