शिक्षक दंपती में झगड़ा, डराने के लिए रिवॉल्वर से किए चार हवाई फायर, पति पहुंचा जेल

सरकारी शिक्षक दंपती के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पति ने तैश में आकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से चार फायर कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:40 AM (IST)
शिक्षक दंपती में झगड़ा, डराने के लिए रिवॉल्वर से किए चार हवाई फायर, पति पहुंचा जेल
शिक्षक दंपती में झगड़ा, डराने के लिए रिवॉल्वर से किए चार हवाई फायर, पति पहुंचा जेल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : सरकारी शिक्षक दंपती के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पति ने तैश में आकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से चार फायर कर दिए। इसमें तीन हवा में और एक फायर के सामने गेट की तरफ किए। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। गोली की आवाज सुनकर आसपास सहम गए। घटना वीरवार को शहर की शालीमार विहार कॉलोनी में सायं करीब पांच बजे की है। घटना की सूचना पर चौकी-2 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से रिवाल्वर की भी रिकवरी कर ली है। शुक्रवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

-----

शराब के नशे में किया था झगड़ा

पुलिस को दिए बयान में सुनीता रानी ने बताया कि 30 साल पहले कर्ण सिंह से उसकी शादी हुई थी। उन्हें एक बेटा भी है। आरोप है कर्ण सिंह शराब का आदी है और अक्सर उससे झगड़ा करता है। कई बार समझाने की कोशिश भी की, मगर मारपीट पर उतारू हो जाता था। वीरवार को भी शराब के नशे में झगड़ने लगा था। उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चार फायर किए। सुनीता सिटी और पति कर्ण सिंह गांव ठरवा के सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं।

chat bot
आपका साथी