29 मार्च के बाद खरीद बंद, दो दिन खुला सेंटर, 80 कुंतल गेहूं की नहीं हुई खरीद

जागरण संवाददाता अंबाला कोरोना की दूसरी लहर में 29 अप्रैल 2021 को राज्य की सभी मंडियों में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:37 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:37 AM (IST)
29 मार्च के बाद खरीद बंद, दो दिन खुला सेंटर, 80 कुंतल गेहूं की नहीं हुई खरीद
29 मार्च के बाद खरीद बंद, दो दिन खुला सेंटर, 80 कुंतल गेहूं की नहीं हुई खरीद

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना की दूसरी लहर में 29 अप्रैल 2021 को राज्य की सभी मंडियों में गेहूं का खरीद कार्य अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद 12 और 13 मई को दो दिन के लिए मंडी में आंशिक रूप से किसानों से गेहूं खरीद के लिए पोर्टल खोला गया। छावनी की नई अनाज मंडी में खरीद एजेंसी के प्रतिनिधियों को दो 29 अप्रैल से 13 मई के बीच मंडी में पहुंची तीन किसानों की करीब 80 कुंतल गेहूं को अभी सरकार ने नहीं खरीदा। किसानों द्वारा मैसेज मिलने के बाद पिछले तीन दिनों से अनाज मंडी में गेहूं की फसल बेचने के लिए लाई जा रही है, लेकिन मार्केट कमेटी कार्यालय के कर्मचारियों व आढ़तियों द्वारा बारदाना व गेहूं की फसल में अधिक नमी बताकर खरीद करने से इंकार किया जा रहा है। अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों ने मांग कि सरकार गेहूं खरीद के लिए उचित व्यवस्था बनाए। अभी तक भी अनेक किसान हैं जिन्होंने गेहूं नहीं बेची। कम से कम चार से पांच दिन मंडियों में गेहूं खरीदी जाए, तभी सभी किसानों की गेहूं बिकेगी। किसानों को गेहूं बेचने के लिए टोकन लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नई अनाज मंडी के आढ़ती और भाजपा नेता सन्नी आनंद ने कहा कि मंडी में किसी तरह की समस्या नहीं है, लेकिन जिन किसानों का करीब 80 कुंतल गेहूं मंडी में पहुंच चुका है उसे खरीद एजेंसियां जल्दी खरीद करके खाते में निर्धारित धनराशि का भुगतान करें।

chat bot
आपका साथी