बाड़ा में योग और खेलकूद से खुद को स्वस्थ रख किया कोरोना से बचाव

जागरण संवाददाता अंबाला बाड़ा गांव एक ऐसा गांव है जहां के लोग योग और खेलकूद में रूचि दिखा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:55 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:55 AM (IST)
बाड़ा में योग और खेलकूद से खुद को स्वस्थ रख किया कोरोना से बचाव
बाड़ा में योग और खेलकूद से खुद को स्वस्थ रख किया कोरोना से बचाव

जागरण संवाददाता, अंबाला:

बाड़ा गांव एक ऐसा गांव है, जहां के लोग योग और खेलकूद में रूचि दिखा रहे है। इतना ही नहीं योग और खेलकूद से खुद को फिट तो रख रहे है। दूसरी ओर कोरोना से खुद का बचाव भी कर रहे है। इस गांव की आबादी करीब ढ़ाई हजार है। इस गांव में युवा, महिला और बच्चे घर में रहते हुए सुबह-शाम योगासन करते है। इतना ही नहीं खाली जमीन को साफ कर खेलकूद का मैदान भी बना लिया है। सुबह-शाम बच्चे खेलकूद में प्रतिभा भी दिखा रहे है। ये सब करने से बाड़ा के लोगों ने कोरोना से खुद का बचाव किया। इस गांव में कोरोना केस की अगर बात करें तो महज एक ही व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ। शुक्र है कि इस गांव में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। इस गांव में लोगों की रूचि को देखते हुए प्रशासन द्वारा योगशाला और व्यामशाला का निर्माण भी कराया जा रहा है। ताकि लोग समय-समय पर बेहतर से योग कर सके। ---------------- गांव में योग विशेषज्ञ बताएगे योगासान बाड़ा गांव में योग के प्रति लोगों में रूचि है। योग कर खुद को निरोग बना रहे है। इस गांव के लोगों ने कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव किया। महज एक ही व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। यह पीड़ित भी होम आइसोलेट रहा और नियमों का पालन किया और सही हो गया। गांव के लोगों का कहना है कि हमने कोरोनाकाल में नियमों का पालन किया। साथ ही योगा और खेलकूद के जरिए खुद को स्वस्थ रखा। इसलिए इस गांव के लोग कोरोना से बचे रहे। ----------------- बाड़ा के सरपंच विकास बहगल का कहन है कि योग और खेलकूद के प्रति गांव के लोगों में बहुत रूचि है। सुबह-शाम लोग येाग कर खुद की फिटनेस का ध्यान रख रहे है। गांव में व्यामशाला और योगशाला का निर्माण भी किया जा रहा है। ताकि लोग बेहतर से योगासन कर सके।

chat bot
आपका साथी