स्कूल बसों पर पैसेंजर टैक्स और रिइंब्रेसमेंट के खिलाफ कल गरजेंगे निजी स्कूल संचालक

शिक्षा बचाओ रैली कर प्राइवेट स्कूल संचालक 23 फरवरी को रोष प्रकट करेंगे। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर और निसा के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने यह जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:51 AM (IST)
स्कूल बसों पर पैसेंजर टैक्स और रिइंब्रेसमेंट के खिलाफ कल गरजेंगे निजी स्कूल संचालक
स्कूल बसों पर पैसेंजर टैक्स और रिइंब्रेसमेंट के खिलाफ कल गरजेंगे निजी स्कूल संचालक

अंबाला शहर : शिक्षा बचाओ रैली कर प्राइवेट स्कूल संचालक 23 फरवरी को रोष प्रकट करेंगे। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर और निसा के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की वादा खिलाफी कर रही है, जिससे प्रदेशभर के स्कूल संचालकों में रोष है। सरकार बनने के बाद समस्याओं को हल करना तो दूर उलटा निजी स्कूल विरोधी नीतियां बनाई और निजी स्कूलों को बंद करने की पूरी कोशिश की गई। हुड्डा की सरकार ने स्कूल बसों पर पैसेंजर टैक्स को खत्म किया था, जबकि भाजपा सरकार ने यह टैक्स लगाकर दोबारा से स्कूली बच्चों पर बोझ डाल दिया। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को स्कूल आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की फ्री व्यवस्था है, जबकि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों से टैक्स वसूला जा रहा है। इसी तरह रूल 134ए के तहत निजी स्कूलों पर दबाव बनाया गया कि वह गरीब बच्चों को मुफ्त एडमिशन दें, लेकिन सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंसीलाल कपूर, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ कपूर, जिला प्रधान एएस महाजन, जिला उपाध्यक्ष रोहित सूरी, महासचिव विशाल चुघ, ब्लॉक प्रधान साहा अजय खटकर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी