निजी चिकित्सक डेंगू, मलेरिया व क्षय रोगी के मिलने पर विभाग को अवगत कराएं

निजी चिकित्सकों की ओपीडी में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया और डेंगू के मरीज मिलने पर सूचिक करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:51 PM (IST)
निजी चिकित्सक डेंगू, मलेरिया व क्षय रोगी के मिलने पर विभाग को अवगत कराएं
निजी चिकित्सक डेंगू, मलेरिया व क्षय रोगी के मिलने पर विभाग को अवगत कराएं

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: निजी चिकित्सकों की ओपीडी में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और क्षय रोगी के मिलने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए। ऐसा करने से मरीजों को समय से बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उपायुक्त विक्रम सिंह और सीएमओ डा. कुलदीप सिंह ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें निजी चिकित्सकों से अनुरोध किया कि डेंगू, टीबी और चिकिनगुनिया के लक्षण मिलने पर विभाग को अवगत कराए।

अंबाला में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार को 12 डेंगू के मरीज मिलने पर आंकड़ा 152 पहुंच गया है। इसको लेकर डीसी विक्रम सिंह और सीएमओ डा. कुलदीप सिंह ने निजी चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त विक्रम सिंह ने गिरते लिगानुपात पर चिता जाहिर की। साथ ही लिग अनुपात को बढ़ाने के लिए चिकित्सा अधिकारियों से जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए। उन्होंने एनेमिया मुक्त अभियान के अंतर्गत सभी रक्त अल्पता से ग्रस्ति बच्चियों एवं महिलाओं की स्क्रीनिग एवं उचित इलाज के निर्देश दिए। वहीं सीएमओ डा. कुलदीप सिंह ने डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं निजी चिकित्सकों को सतर्क रहने एवं रोकथाम संबंधित उचित इंतजाम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डेंगू के बुखार की स्क्रीनिग, इलाज एवं बचाव के लिए चर्चा की। साथ ही डेंगू बुखार की नवीनतम गाइडलाइन चिकित्सकों को मुहैया कराई। वहीं उन्होंने कहा कि बिना जरुरत के आइवी फ्लूड, प्लेट्लेट्स एवं ब्लड कंपोनेट के न चढ़ाए जाने की सलाह चिकित्सकों को दी। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव सिगला, एएसएमओ डा. सुखप्रीत, डा. सुनील हरि, डा. पवन, डा. पवनेश, वरुण गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे। -------

निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण काम जारी

निक्षय पोर्टल पर पब्लिक सेक्टर से 1687 मरीज और प्राइवेट सेक्टर से 487 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस कड़ी में डिप्टी सिविल सर्जन डा. पवन ने बताया कि निक्षय प्रोग्राम के अंतगर्त टीबी मरीजों को 45 लाख 27 हजार रुपये की राशि पोषण आहार के लिए मरीजों के बैंक खातों में ट्रांसफर की है। लैब में हेपेटाइटिस बी व सी की जांच भी फ्री

शहर में सेक्टर-10 के पालिक्लीनिक की लैब में मरीजों के लिए हेपेटाइटिस बी व सी की जांच भी शुरू की गई है। लैब में हेपेटाइटिस बी व सी टेस्ट मुफ्त किए जाते हैं। इसलिए मरीज हेपेटाइटिस का इलाज मुफ्त कराए।

chat bot
आपका साथी