सावन में गंगा जल उपलब्ध करवा रहा डाक विभाग, शिवालयों पर लगेंगे काउंटर

कोरोना महामारी के चलते इस बार सावन में कांवड़ यात्रा पर सरकार ने रोक लगा रखी है। ऐसे में शिव भक्त अराध्य देव शिव शंकर का जलाभिषेक गंगाजल से नहीं कर पा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:57 AM (IST)
सावन में गंगा जल उपलब्ध करवा रहा डाक विभाग, शिवालयों पर लगेंगे काउंटर
सावन में गंगा जल उपलब्ध करवा रहा डाक विभाग, शिवालयों पर लगेंगे काउंटर

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना महामारी के चलते इस बार सावन में कांवड़ यात्रा पर सरकार ने रोक लगा रखी है। ऐसे में शिव भक्त अराध्य देव शिव शंकर का जलाभिषेक गंगाजल से नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय डाक विभाग ऐसे श्रद्धालुओं के लिए घर बैठे हरिद्वार और गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू किया गया है। कांवड़ यात्रा न निकाल पाने का मलाल अब शिव भक्तों में नहीं रहेगा और उन्हें शिवालय से लेकर धार्मिक स्थलों के बाहर डाक विभाग के काउंटर से हरिद्वार का गंगाजल मिल सकेगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को डाक विभाग की तरफ से निर्धारित किए गए सिर्फ 30 रुपए में 200 मिली लीटर गंगा जल मिलेगा। यह व्यवस्था प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों में की गई है। साथ ही शिवालय के बाहर डाक विभाग के काउंटर से शिव भक्त गंगा के खरीद सकते हैं।

-------------

अंबाला के इन मंदिरों में मिलेगा गंगाजल

प्राचीन शिव मंदिर हाथीखाना छावनी।

प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर-9 अंबाला शहर।

श्री वैष्णो माता मंदिर सेक्टर-10 अंबाला शहर।

प्राचीन शिव मंदिर रामबाग रोड अंबाला शहर।

प्राचीन शिव मंदिर, सभा जट्टांवाला अंबाला शहर।

प्राचीन शिव मंदिर, निकट जीआरएसडी कालेज अंबाला शहर।

नीलकंठ मंदिर, सेक्टर-7 अंबाला शहर।

मां भगवती मंदिर, रेलवे रोड अंबाला शहर।

हनुमान मंदिर, रेलवे रोड अंबाला शहर।

शिव मंदिर, गांधी मार्केट अंबाला छावनी।

काली माता मंदिर, जैन कालेज रोड अंबाला शहर।

शिव मंदिर, पटेल पार्क अंबाला छावनी।

------------

आनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं भक्त

आनलाइन बिक्री के बारे में सीपीएमजी रंजू प्रसाद ने कहा, लोग अपना आर्डर सीधे आनलाइन दे सकते हैं और घर बैठे ही सुंदर डिब्बों में पैक बोतलें पा सकते हैं। डाक विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा, यहां आनलाइन शुल्क दूरी के अनुरूप अलग-अलग हो सकते हैं। कीमत का अंतर हो सकता है। डाक अधिकारियों का मानना है कि निश्चित तौर पर इससे डाक विभाग का कारोबार बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी