सेक्टरवासी पी रहे थे गंदा पानी, विधायक के दौरे के बाद डीसी ने ली बैठक

अंबाला शहर के पांच सेक्टरों के लोग पिछले एक माह से गंदा और मटमैला पानी पी रहे हैं। लेकिन एक माह के दौरान किसी ने सेक्टरवासियों की सुध नहीं ली। जबकि सेक्टरवासी अधिकारियों को मामले से अवगत करवा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:49 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:49 AM (IST)
सेक्टरवासी पी रहे थे गंदा पानी, विधायक के दौरे के बाद डीसी ने ली बैठक
सेक्टरवासी पी रहे थे गंदा पानी, विधायक के दौरे के बाद डीसी ने ली बैठक

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अंबाला शहर के पांच सेक्टरों के लोग पिछले एक माह से गंदा और मटमैला पानी पी रहे हैं। लेकिन एक माह के दौरान किसी ने सेक्टरवासियों की सुध नहीं ली। जबकि सेक्टरवासी अधिकारियों को मामले से अवगत करवा चुके हैं। यही नहीं गंदे पानी की सप्लाई का विरोध भी कर चुके हैं। मामला ज्यादा गंभीर हो गया तो विधायक ने सिस्टम में खामी जानने को लेकर दौरा किया। इसके बाद मंगलवार को डीसी ने मामले में अधिकारियों की मीटिग ली। बता दें कि सैक्टरों में गंदे पानी की सप्लाई की समस्या हो रही है। इसके चलते डीसी विक्रम सिंह ने सेक्टर 8, 9 व 10 में लोगों की ओर से गंदे पानी की सप्लाई की समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को अपने कार्यालय में पहले तो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व सिचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों की शिकायत उनके पास नहीं आनी चाहिए। सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रणबीर त्यागी ने बताया कि 23 करोड़ रुपये से कांवला डिस्ट्रीब्यूटरी के रास्ते को पक्का किया जा रहा हैं। एक किलोमीटर का कार्य शेष बचा है जिसे जल्द ही कर दिया जायेगा। डीसी ने निर्देश दिये कि मिट्टी का कटाव न हो इसके लिए कट्टे (थैले) लगवाए जाएं। एचएसवीपी के अधिकारियों से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत पानी को साफ करने की रिपोर्ट ली। अधिकारियों ने बताया कि पहले की अपेक्षा पानी काफी साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि सैमिटेशन टैंक 370 लाख गैलेन वाला है, जिसमें 12 दिन तक पानी स्टोर किया जा सकता है। निर्धारित मापदंडों के तहत पानी को साफ करने के लिए कार्य किए जाते हैं। ----- -जंडली में लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्यकारी अभियंता ने बताया कि विभाग की ओर से जंडली रोड पर हनुमान वाली गली के नजदीक स्थित कालोनी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया है। इस प्लांट के माध्यम से सैक्टर 8, 9 व 10 के साथ-साथ सैक्टर 26 व 27 के लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी