खरीदने पर पुलिस कर्मी सस्पेंड और बेचने पर शराब ठेकेदार पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता अंबाला शहर लॉकडाउन में अग्रसेन चौक स्थित शराब ठेके पर शराब खरीद-ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:36 AM (IST)
खरीदने पर पुलिस कर्मी सस्पेंड और बेचने पर शराब ठेकेदार पर केस दर्ज
खरीदने पर पुलिस कर्मी सस्पेंड और बेचने पर शराब ठेकेदार पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : लॉकडाउन में अग्रसेन चौक स्थित शराब ठेके पर शराब खरीद-बेच करना भारी पड़ गया। मामले में जहां पुलिस कर्मियों पर गाज गिर गई, वहीं मामले में शराब ठेकेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। नियमों की धज्जियां उड़ाने पर दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। जिसके चलते मामले की विभागीय कार्रवाई होगी। पुलिस ने फिलहाल वायरल वीडियो पर ही कार्रवाई की है, जबकि ठेके साथ सटे बैंक की सीसीटीवी फुटेज निकाली जानी है। इसके बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा।

बता दें कि अंबाला शहर के अग्रसेन चौक पर शराब का ठेका है। जिसमें लॉकडाउन के बावजूद ठेके को खोलकर शराब बेची जा रही थी। इसी दौरान पुलिस की एक गाड़ी आयी। जिसमें पुलिस कर्मी शराब ठेके से शराब लेकर गए। वीडियो के दौरान जब पुलिस कर्मियों से बात की गई तो वह पल्ला झाड़ते हुए निकल गए। पूरे मामले की वीडियो वायरल हो गई। जो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच गई। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिसमें बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लॉकडाउन के बाद भी अग्रसेन चौक पर शराब ठेका का मालिक शराब बेच रहा है। पुलिस अग्रसेन चौक पहुंची, जहां पर ठेका शराब बंद मिला। आस-पास के लोगों ने दबी आवाज में बताया कि ठेके का मालिक लॉकडाउन के दौरान शराब बेचता है। आस-पास दुकानों व बैंक के गेट पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के बाद कारवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज लेने के लिए एक दरखास्त बैंक में पहले दी गई थी जो अभी मिली नहीं। घटना को लेकर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें साफ तौर पर शराब ठेका शोकिन वाइन फर्म अग्रसेन चौक अंबाला शहर के मालिक व कारिदे हरियाणा सरकार की ओर से पूरी तरह से लॉकडाउन के दौरान अपना शराब ठेका को खोलकर व शराब बेचकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा था। इसी मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी