पुलिस ने बिना हेलमेट वालों पर कसा शिकंजा

लॉकडाउन में बिना हेलमेट के घूमने वालों पर जिला पुलिस ने शिकंजा कस दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 08:17 AM (IST)
पुलिस ने बिना हेलमेट वालों पर कसा शिकंजा
पुलिस ने बिना हेलमेट वालों पर कसा शिकंजा

जासं, अंबाला शहर : लॉकडाउन में बिना हेलमेट के घूमने वालों पर जिला पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 356 वाहनों को जब्त किया गया है जबकि 4622 वाहनों के चालान किए गए हैं जिनसे एक करोड़ 31 लाख 11 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया है। हालांकि पुलिस ने वाहन चालकों को खासकर दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने को लेकर जागरूक किया है। बावजूद बाइक चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ट्रैफिक विंग के डीएसपी मुनीष सहगल ने बताया कि हेलमेट पहनने को लेकर कई बार जागरूक किया जा चुका है। जिले में अब जो भी दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के मिल रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी