नरवाना टोल प्लाजा तक खंगाली पुलिस ने फुटेज, गांव थाना के टोल में लगे सीसीटीवी में नजर आई फारच्यूनर

वीरवार तड़के सवा तीन बजे स्पाटू रोड नजदीक कोमल बहन अस्पताल के पास गायब हुई फारच्यूनर गांव थाना के पास टोल के फुटेज में दिखी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 01:25 AM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 01:25 AM (IST)
नरवाना टोल प्लाजा तक खंगाली पुलिस ने फुटेज, गांव थाना के टोल में लगे सीसीटीवी में नजर आई फारच्यूनर
नरवाना टोल प्लाजा तक खंगाली पुलिस ने फुटेज, गांव थाना के टोल में लगे सीसीटीवी में नजर आई फारच्यूनर

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : वीरवार तड़के सवा तीन बजे स्पाटू रोड नजदीक कोमल बहन अस्पताल के पास से चोरी हुई फारच्यूनर की तलाश में अंबाला पुलिस नरवाना टोल प्लाजा तक पहुंची। इस दौरान पुलिस ने जितने भी टोल प्लाजा मिले उनकी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। लेकिन इससे पूर्व कुरुक्षेत्र के गांव थाना में बने टोल प्लाजा के सीसीटीवी में फारच्यूनर आई है। उसके बाद की फुटेज में कार दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन पुलिस फारच्यूनर और आरोपितों की लगातार तलाश कर रही है। यह कार पेट्रोल पंप चलाने वाले अंकुर अग्रवाल के चचेरे भाई विकास अग्रवाल के नाम पर है।

-----------

पैनिक अलार्म बजते ही पता चला कार से हुई छेड़छाड़

स्पाटू रोड पर रहने वाले अंकुर अग्रवाल के मुताबिक उनका अपना पेट्रोल पंप है। 4 जुलाई की रात नौ बजे वह घर पर आया था और फारच्यूनर उसने घर के बाहर गली में खड़ी की थी। वीरवार तड़के अचानक से उनके पास पैनिक अलार्म आया, चूंकि कार में ट्रैकर लगा हुआ था। तभी वह समझ गए कार से छेड़छाड़ हुई है। इसके बाद उन्होंने चचेरे भाई विकास को फोन किया और कार को देखने के लिए घर से बाहर आए तो देखा गाड़ी वहां नहीं थी। यह देखकर वह हैरान हो गए। आसपास एरिया में काफी तलाश करने के बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल में सूचना दी। बता दें चोरों ने पहले फारच्यूनर का शीशा तोड़ा उसके बाद अंदर घुसकर 15 मिनट में गाड़ी का पूरा सिस्टम हैक कर कंप्यूटरराइज दूसरी चाबी तैयार की। उसके बाद सवा तीन बजे गाड़ी को लेकर भाग निकले।

chat bot
आपका साथी