उप्र के ध्यानार्थ: मोबाइल ट्रेसिग कर प्रॉपर्टी डीलर तक पहुंची पुलिस, चौथ मांगने वालों से छुड़वाया

-सीआइए वन टीम ने मामले में यूपी से जुबेर व अंजार दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:20 AM (IST)
उप्र के ध्यानार्थ: मोबाइल ट्रेसिग कर प्रॉपर्टी डीलर तक पहुंची पुलिस, चौथ मांगने वालों से छुड़वाया
उप्र के ध्यानार्थ: मोबाइल ट्रेसिग कर प्रॉपर्टी डीलर तक पहुंची पुलिस, चौथ मांगने वालों से छुड़वाया

फोटो-18

-सीआइए वन टीम ने मामले में यूपी से जुबेर व अंजार दो आरोपितों को किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : दोस्त के साथ कार से उत्तर प्रदेश गए प्रॉपर्टी डीलर व गांव माजरी निवासी नरेंद्र कुमार को चौथ मांगने वालों से सीआइए वन टीम सही सलामत छुड़ा लाई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है। दोनों आरोपितों की पहचान उप्र के देवबंद निवासी जुबेर व अंजार के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है। अब पुलिस दोनों आरोपितों को उनके ठिकाने पर ले जाकर इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पता लगाएगी। मोबाइल ट्रेसिग से लगा सुराग

दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र कुमार की पत्नी की ओर से दर्ज शिकायत में बताया कि दो सितंबर को उसके पति नरेंद्र उप्र के कोट कछवा निवासी रघुवीर के साथ अपनी वॉक्सवैगन कार से उत्तर प्रदेश गये थे। वे वहां पहुंचे या नहीं इसके लिए वह रात तक नरेंद्र के फोन पर ट्राई करती रही लेकिन नंबर स्वीच ऑफ आता रहा। रात साढ़े दस बजे नरेंद्र के फोन से उसकी ननद के बेटे को कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा वह औरंगजेब बोल रहा है और नरेंद्र को छोड़ने के लिए छह लाख रुपये की मांग की। फोन करने वाले ने परिवार के लोगों को उप्र के देवबंद के गांव भनेड़ा से सात किलोमीटर पहले पुल के पास आने को कहा है। आरोपितों ने कहा जब पैसे मिलेंगे तभी वह व्यक्ति को छोड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच को सीआइए वन को सौंप दिया गया। जिस नंबर से परिवार के पास कॉल आई थी, उसे ट्रेसिग पर लगाकर उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस रात को वहां पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी