386 पेटी घी खरीदकर 21 लाख का भुगतान न करने वाले को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

घी खरीद कर पेमेंट न करने के आरोपित कयूम को पुलिस कुरुक्षेत्र से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस लेकर आई है। यह खरीद अप्रैल 2019 में की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:30 AM (IST)
386 पेटी घी खरीदकर 21 लाख का भुगतान न करने वाले को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
386 पेटी घी खरीदकर 21 लाख का भुगतान न करने वाले को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

जागरण संवाददाता, अंबाला : घी खरीद कर पेमेंट न करने के आरोपित कयूम को पुलिस कुरुक्षेत्र से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस लेकर आई है। यह खरीद अप्रैल, 2019 में की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर छावनी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपित को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

शिकायतकर्ता संदीप शर्मा निवासी शुगन चंद का अहाता ने बताया कि उसने एक साल पहले गिरधर फूड्स के नाम से घी बेचने का काम शुरू किया था। उन्होंने बताया कि उस समय कयूम ठाकुर नामक व्यक्ति उसके पास आया। उसने उससे कारोबार के संबंध में बातचीत की। उसने बताया कि वह मोनालिसा आर्क बिल्डिग वागले इस्टेट कारवालो नगर ठाणे, मुंबई का रहने वाला है। उसने अपनी फर्म का जीएसटी नंबर दिया और घी का कारोबार को बढ़ाने की बात की। संदीप ने बताया कि उसने 386 पेटी घी उसके पते पर ट्रांसपोर्ट से भेज दिया। इसके बाद करीब 21 लाख रुपये पेमेंट मांगी, तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद उसने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

chat bot
आपका साथी