योग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए प्रतिभा

योग फेडरेशन की ओर से बुधवार को योग प्रतियोगिता का शुभारंभ जय दीप आर्य अध्यक्ष हरियाणा योग परिषद एवं कारोबारी अश्विनी कालड़ा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 07:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 07:01 AM (IST)
योग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए प्रतिभा
योग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए प्रतिभा

जागरण संवाददाता, अंबाला : योग फेडरेशन की ओर से बुधवार को योग प्रतियोगिता का शुभारंभ जय दीप आर्य अध्यक्ष हरियाणा योग परिषद एवं कारोबारी अश्विनी कालड़ा ने किया। इस प्रतियोगिता में जिला भर के 182 स्कूलों से लगभग 610 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष राजिद्र विज भी मौजूद रहे। जयदीप आर्य ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार पूरे प्रयास कर रही है। हर जिले में योगशालाएं खोली जा रही हैं। योग को अब खेलों के रूप में भी मान्यता सरकार द्वारा मिल गई है और जल्दी हरियाणा सरकार योग प्रतियोगिताओं के लिए एक स्पेशल कैंप का आयोजन भी करेगी सरकार जल्दी 1000 योगशालाएं हरियाणा राज्य में बनाने जा रही है। राजिदर विज ने बताया कि योग को बढ़ाने के लिए योगा फेडरेशन निरंतर प्रयास कर रही है और उसी कड़ी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका डा. संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, रमन भारद्वाज, धरमवीर सिंह, रवीन्द्र सिंह, सोनिया शर्मा, कीर्ति, रजनी वर्मा, कंचन, विशाल ने निभाई। प्रतियोगिता के तहत 19 से 25 वर्ष आयु वर्ग में वीरवार को मुकाबले होंगे।

यह रहे परिणाम

- लड़कियों के 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग में सोनाक्षी, पनाह, भाविका, किरण, सानवी, गौरी, महक, कंशिका कुमारी, पर्णवी, अवंतिका, भूमि, सिमर

- लड़कों के 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग श्लोक, अंशुमान, कृष्णा, रक्षित, भूपिदर, सिद्धार्थ,मनप्रीत, अभिजोत सिंह, यश, गुरप्रीत, जसवंत राणा, विशेष

- लड़कियों के 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग अद्विती भारती, रेन्य, तान्या, कुसुम, चेल्सी, कुष्प्रीत, हिमांशी, प्रतिभा, अनु, मलिका, सोनिया, दिशा, निशिका, अनन्या, लक्ष्मी, नंदनी, भाविका, साधना

- लड़कों के 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग में दक्षित, ओंकार, माधव, साहिल, कृष, कृष्णा, मानस, जतिन, रोहित, परीक्षित, नितिन, अभय, नवी, गोपाल, हितेश, आदित्य, रोहन

- लड़कियों के 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग में मुस्कान, अनन्या, मान्य, भावना, ²ष्टि, कृतिका, गुरप्रीत, मुस्कान, रीवा, आस्था, वृष्टि, पलक, अंजलि शर्मा, सिमरन धीमान, खुशी, यश्वी, मुस्कान

- लड़कों के 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग में मिथलेश, भ्रम पाल, दक्षीत, नवदीप सिंह, नैतिक, तुषार यादव, पुष्कर, दीपक सैनी, जपनूर, रत्नेश, चिराग, अमरपाल, नीरज, विशाल।

chat bot
आपका साथी