खिलाड़ी हार से सबक लें न कि निराश हों

खेल में हार-जीत होती रहती है। हार मिलने से कभी निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि इससे सबक लेते हुए जीत के लिए मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। ये बातें डीसी अंबाला विक्रम सिंह ने कैंट के लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में अंबाला डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन एसोसिएशन (एबीडीए) द्वारा आयोजित 54वीं हरियाणा स्टेट सीनियर बैडमिटन चैंपियनशिप-2021 के उद्घाटन मौके पर कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 02:21 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 02:21 AM (IST)
खिलाड़ी हार से सबक लें न कि निराश हों
खिलाड़ी हार से सबक लें न कि निराश हों

जागरण संवाददाता, अंबाला : खेल में हार-जीत होती रहती है। हार मिलने से कभी निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि इससे सबक लेते हुए जीत के लिए मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। ये बातें डीसी अंबाला विक्रम सिंह ने कैंट के लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद मेमोरियल स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में अंबाला डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन एसोसिएशन (एबीडीए) द्वारा आयोजित 54वीं हरियाणा स्टेट सीनियर बैडमिटन चैंपियनशिप-2021 के उद्घाटन मौके पर कहीं। मौके पर शहीद लेफ्टिनेंट मुकेश आनंद की मां विनोद आनंद का भी स्वागत किया गया।

डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं वहीं प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा से देश व प्रदेश के लिए पदक जीतकर नाम रोशन किया है। एबीडीए के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाइन ने बताया कि प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मौके पर एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष आरके शर्मा, सदस्य ललित आनंद, राकेश कुमार, सुमेश शर्मा, एसबी सहगल, अरूण कांत, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।

------------------

इन खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बनाई

पारस ने गर्वित को, रवि सैनी ने गुरप्रीत को, हर्ष ने दीपांशु को, बुलंद ने अनमोल को, अंशुल ने मोहित को, दीपक पूनिया ने चिराग शर्मा को, बलराज व रवि ने रजत व विभू को, शाश्वत व सोहित ने अभय सिंह व तरुण गक्खड़ को, अभिषेक व मयंक हुड्डा ने अमन कुमार व साहिल कुमार को, ट्विंकल व विकास ने अभिलक्ष व शुभम शर्मा को, गरिमा कुंडू ने निशु को, दिव्या व महिमा तोमर ने मुस्कान व पूर्वी को, राहुल ने शुभम बिश्नोई को, योगेश गदेारा ने पारस को, रवि सैनी ने वेदांशु दहिया को, हर्ष ने हर्षित जांगड़ा को, राहुल लोहान ने बुलंद को, शीना नरवाल ने तन्नु को, लक्ष्य ने राहुल देसवाल को, अंशुल बुधवार ने अभिषेक को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। जबकि अनन्या को रिधिमा ने, साहिल व आंचल को हर्षित व जीया ने, जीया रावत को अनन्या शांडिल्य ने, सुहानी शुक्ला को श्वेता तथा तनु मलिक को मेघा ने, यशिका को मुस्कान ने वाकओवर दिया।

chat bot
आपका साथी