जगाधरी रोड स्थित संत निवास को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की योजना

कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास स्थाई स्थान का टोटा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:43 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:43 AM (IST)
जगाधरी रोड स्थित संत निवास को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की योजना
जगाधरी रोड स्थित संत निवास को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की योजना

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास स्थाई स्थान का टोटा है। कैंट सिविल अस्पताल के इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट की ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुआ अभियान कुछ ही दिन चला। फिर इसे सुभाष पार्क के सामने बीपीएस प्लेनेटेरियम में चलाया गया। अब यहां से भी इसे हटाए जाने की कवायद चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जगाधरी रोड स्थित श्री सनातन धर्म सभा के संत निवास को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। संत निवास में वैक्सीनेशन को लेकर कहां पर क्या-क्या व्यवस्थाएं की जाए, इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय और प्रिसिपल मेडिकल अधिकारी अंबाला कैंट की टीम निरीक्षण कर चुकी है। अब उम्मीद है कि बुधवार से संत निवास में वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाइ जाएगी। बरसात में हो सकता है जलभराव

अंबाला-साहा हाईवे चौड़ीकरण के बाद से संत निवास में बरसाती पानी जमा होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि हाईवे बनने के बाद संत निवास परिसर का लेवल नीचा हो गया है। अब अगर बरसात होती है तो यहां पर जलभराव की समस्या हो सकती है। इस बाबत वैक्सीनेशन टीम ने कैंट के प्रिसिपल मेडिकल अधिकारी से लेकर डिप्टी मेडिकल सुपरिंडेंटेंड को अवगत करा दिया है। प्रिसिपल मेडिकल अधिकारी अंबाला कैंट की तरफ से निर्देश मिले हैं कि अब वैक्सीनेशन का कार्य जगाधरी रोड स्थित श्री सनातन धर्म सभा के संत निवास में कराया जाए। निर्देश मिलने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर को शिफ्ट करने की योजना चल रही है।

डा. विशाल गुप्ता, वैक्सीनेशन अधिकारी अंबाला कैंट।

chat bot
आपका साथी