कोरोना से जंग में शारीरिक दूरी और दो डोज है जरूरी : गोयल

जागरण संवाददाता अंबाला शहर विधायक असीम गोयल ने कहा कि कोरोना से जंग में जहां शारीि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:01 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:01 AM (IST)
कोरोना से जंग में शारीरिक दूरी और दो डोज है जरूरी : गोयल
कोरोना से जंग में शारीरिक दूरी और दो डोज है जरूरी : गोयल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : विधायक असीम गोयल ने कहा कि कोरोना से जंग में जहां शारीरिक दूरी का महत्व है, वहीं वैक्सीन की दो डो•ा भी जरूरी हैं। कोविड 19 से बचाव में जारी गाइडलाइन की हर किसी को पालना करनी होगी। उन्होंने मंगलवार को शहर के रामनगर, विकास विहार, कंच घर, पॉली क्लीनिक सेक्टर 10 व सेक्टर 7 नीलकंठ मंदिर में टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गोयल ने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड प्रोटोकोल नियमों की भी शत प्रतिशत पालना करनी है। यह वैक्सीन शत प्रतिशत सुरक्षित एवं प्रभावी है। विदेशों ने भी अमेरिका जैसे देशों ने इस वैक्सीन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए शहर विधानसभा क्षेत्र में फिक्स कैंप लगाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे इन स्थानों पर जाकर वैक्सीनेशन लगवाने का कार्य कर सकें। सभी सेंटरों पर पंजीकृत आवेदनकर्ताओं को यह वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति पर कोरोना का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए विकास विहार एसोसिएशन ने कहा कि यहां पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर उन्होंने लोगों को काफी राहत मिली है। इस मौके पर पार्षद अर्चना छिब्बर, आर.एस. वालिया, संजीव गोयल टोनी, दीपक गर्ग, अमन जैन, गोपी भोला, रमेश सिगला, विपलव सिगला, मनीष सिगला, कपिश गर्ग, विनिश वरमानी, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, एडवोकेट संदीप सचदेवा, डा. नीलम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी