अंबाला में पेट्रोल का दाम 100 रुपये लीटर के पार

आम नागरिकों की जरूरत में शामिल हो चुके रसोई गैस सिलेंडर से लेकर डीजल और पेट्रोल का दाम अक्टूबर महीने में लोगों को परेशान करके रख दिया। अक्टूबर की शुरूआत 2 अक्टूबर को डीजल 60 पेट्रोल 48 और एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 56 पैसा महंगा हुआ था जबकि रसोई गैस सिलेंडर 902.50 पैसा ही था। अभी लोग यह बढ़ोत्तरी भूले नहीं थे कि बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ही पेट्रोल 100.03 रुपये पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:00 AM (IST)
अंबाला में पेट्रोल का दाम 100 रुपये लीटर के पार
अंबाला में पेट्रोल का दाम 100 रुपये लीटर के पार

जागरण संवाददाता, अंबाला : आम नागरिकों की जरूरत में शामिल हो चुके रसोई गैस सिलेंडर से लेकर डीजल और पेट्रोल का दाम अक्टूबर महीने में लोगों को परेशान करके रख दिया। अक्टूबर की शुरूआत 2 अक्टूबर को डीजल 60, पेट्रोल 48 और एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 56 पैसा महंगा हुआ था जबकि रसोई गैस सिलेंडर 902.50 पैसा ही था। अभी लोग यह बढ़ोत्तरी भूले नहीं थे कि बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ही पेट्रोल 100.03 रुपये पहुंच गया। साथ ही डीजल में 1.63, पेट्रोल के दाम में 1.14 रुपये की बढ़ोत्तरी की घोषणा हुई।

-------------

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस का रेट

रसोई गैस - 917.50 रुपये

पेट्रोल - 100.03 रुपये लीटर

डीजल - 91.57 रुपये लीटर

एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल - 104.32 रुपये लीटर

-----------

एक दिन पहले का रेट

रसोई गैस - 902.50 रुपये

पेट्रोल - 98.89 रुपये लीटर

डीजल - 89.94 रुपये लीटर

एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल - 103.18 रुपये लीटर

----------------- सेंट्रल जेल में बंदी के पास से मिला मोबाइल

जासं, अंबाला : शहर सेंट्रल जेल में बंदियों से मोबाइल मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवारको बंदी दीपक व गुरप्रीत सिंह के पास से मोबाइल बरामद हुआ। बंदियों के खिलाफ बलदेव नगर थाना में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। यह मामला जेल सहायक उप अधीक्षक धज्जा राम की शिकायत पर दर्ज हुआ।

------------ बहला फुसलाकर लेकर जाने पर केस

जासं, अंबाला शहर : नग्गल थाना पुलिस ने आरोपित मनीष कुमार के खिलाफ नाबालिग को शादी के उद्देश्य से बहला-फुसलाकर ले जाने का केस दर्ज किया है। स्वजनों के मुताबिक उनकी बेटी अचानक लापता हो गई। इधर-उधर तलाश करने के बाद जब नहीं मिली तो पता चला आरोपित मनीष नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया है।

chat bot
आपका साथी