सरकारी तालाब की जमीन पर लोगों ने खड़ी की दीवार, नगर परिषद ने तोड़ी

शाहपुर में सरकारी तालाब की जमीन पर लोगों ने चारदीवारी खड़ी कर कब्जा कर लिया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार टीम के साथ शाहपुर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:48 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:48 AM (IST)
सरकारी तालाब की जमीन पर लोगों ने खड़ी की दीवार, नगर परिषद ने तोड़ी
सरकारी तालाब की जमीन पर लोगों ने खड़ी की दीवार, नगर परिषद ने तोड़ी

जागरण संवाददाता, अंबाला: शाहपुर में सरकारी तालाब की जमीन पर लोगों ने चारदीवारी खड़ी कर कब्जा कर लिया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार टीम के साथ शाहपुर पहुंचे। टीम ने जेसीबी से दीवार तोड़ जमीन पर कब्जा लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताया, लेकिन टीम अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटी। जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर करीब 350 गज जमीन पर कब्जा किया।

इस संबंध में नगर परिषद अंबाला छावनी के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि सरकारी तालाब की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने के लिए चारदीवारी खड़ी कर दी थी। कार्रवाई के बाद जमीन को सरकारी कब्जे में लिया गया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोगों ने जहां-जहां सरकारी जमीन पर कब्जा किया है वहां टीम कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी