पाकिस्तान का पुतला फूंक शहीद परिवारों के लिए मांगी दो-दो करोड़ की मदद

पुलवामा हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को ऑटो रिक्शा चालकों और फड़ी वालों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। इस मौके जहां पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से शहीदों के परिवारों के लिए दो-दो करोड़ रुपये मदद की भी मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:34 AM (IST)
पाकिस्तान का पुतला फूंक शहीद परिवारों के लिए मांगी दो-दो करोड़ की मदद
पाकिस्तान का पुतला फूंक शहीद परिवारों के लिए मांगी दो-दो करोड़ की मदद

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पुलवामा हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को ऑटो रिक्शा चालकों और फड़ी वालों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। इस मौके जहां पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से शहीदों के परिवारों के लिए दो-दो करोड़ रुपये मदद की भी मांग की। ऑटो रिक्शा चालक कल्याण समिति हरियाणा प्रदेश और बृहस्पतिवार फड़ी बाजार के प्रधान अशोक बूंदी ने हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को आधिकारिक तौर पर शहीद का दर्जा देने की भी मांग की। अशोक बूंदी ने कहा कि जहां शहीद सैनिकों के परिवारों को मिले जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है। इसके साथ ही पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई का भी समय आ गया है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया जाए। इस अवसर पर राजेश वाल्मिकी, लक्ष्मण कुमार, नंदी शर्मा, निखिल कपूर, पप्पू शर्मा, आतु बाजपा, हरमेश सैनी, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी