अंबाला कैंट के पुराने तहसील भवन को तोड़ने का आदेश जारी

- पुरानी तहसील में रखे रिकार्ड को अस्थायी रूप से स्पो‌र्ट्स छात्रावास में रखा गया - नवंबर तक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:40 AM (IST)
अंबाला कैंट के पुराने तहसील भवन को तोड़ने का आदेश जारी
अंबाला कैंट के पुराने तहसील भवन को तोड़ने का आदेश जारी

- पुरानी तहसील में रखे रिकार्ड को अस्थायी रूप से स्पो‌र्ट्स छात्रावास में रखा गया

- नवंबर तक लघु सचिवालय का निर्माण होगा पूरा, तहसील और एसडीएम आफिस होगा शिफ्ट

जागरण संवाददाता, अंबाला: छावनी में लघु सचिवालय का निर्माण कार्य लगभग 82 फीसद पूरा हो चुका है। खिड़की, दरवाजे, रैलिग से लेकर टाइलें और वायरिग का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को नवंबर 2021 तक पूरा करके हैंडओवर करने के लिए बाकी बचे कार्य को अभियान चलाकर पूरा कराने में लोक निर्माण विभाग जुटा है। इसे देखते हुए निर्माणाधीन लघु सचिवालय परिसर में जर्जर हो चुकी तहसील की पुरानी बिल्डिग को तोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं। ताकि शेष कार्य में किसी तरह का अवरोध न होने पाए। निर्माणाधीन लघु सचिवालय का कार्य पूरा होने के बाद एक ही छत के नीचे सभी राजकीय कार्यालय शिफ्ट होंगे। हालांकि अभी एसडीएम और तहसील कार्यालय को स्पो‌र्ट्स हास्टल में अस्थायी रूप से शिफ्ट करके काम कराया जा रहा है।

एक ही छत के नीचे सभी विभाग हों, यह सौगात मार्च 2021 में लोगों को मिलनी थी लेकिन यहां भी कोरोना का असर रहा। 27 फरवरी 2019 को शुरू अंबाला छावनी में लघु सचिवालय का कार्य 82 फीसद हो चुका है। इसे 26 नवंबर 2020 तक पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह प्रोजेक्ट निर्धारित समय में पूरा नहीं हो सका और अब इसको 26 नवंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रोजेक्ट नवंबर तक पूरा हो जाए, इसके लिए एसडीएम और तहसील कार्यालय को पुरानी बिल्डिग से शिफ्ट करके स्पो‌र्ट्स हास्टल में संचालित किया जा रहा है। ताकि पुराने भवन को गिराकर बाकी बचे काम को पूरा कराया जा सके। अब लोक निर्माण विभाग की तरफ से जर्जर हो चुके पुराने भवन को तोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं। एक सप्ताह में इस भवन में रखी कुछ फाइलें और अलमारी को निकालने के बाद गिराने की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी