अंबाला में एचएसवीपी के 3382 डिफाल्टरों के पास फंसे 170 करोड़

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के 3382 डिफाल्टरों के पास 170 करोड़ रुपये की राशि फंस गई है। इनमें 277 व्यवसाय 3099 आवासीय और 6 संस्थान संचालक डिफाल्टर हैं। करोड़ों रुपये ड्यूज हैं और डिफाल्टर इसे जमा करने के मूड में नहीं हैं। क्योंकि विभाग काफी समय से नींद में है और किसी भी डिफाल्टर को नोटिस तक दिया जाना उचित नहीं समझा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 06:10 AM (IST)
अंबाला में एचएसवीपी के 3382 डिफाल्टरों के पास फंसे 170 करोड़
अंबाला में एचएसवीपी के 3382 डिफाल्टरों के पास फंसे 170 करोड़

अवतार चहल, अंबाला शहर

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के 3382 डिफाल्टरों के पास 170 करोड़ रुपये की राशि फंस गई है। इनमें 277 व्यवसाय, 3099 आवासीय और 6 संस्थान संचालक डिफाल्टर हैं। करोड़ों रुपये ड्यूज हैं और डिफाल्टर इसे जमा करने के मूड में नहीं हैं। क्योंकि विभाग काफी समय से नींद में है और किसी भी डिफाल्टर को नोटिस तक दिया जाना उचित नहीं समझा। हालांकि अब विभाग ने डिफाल्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके तहत अकेले जून माह में पौने चार करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है।

बता दें कि अंबाला शहर में सेक्टर 1, 7, 8, 9, 10, 21, 27, छावनी में 32, 34, नारायणगढ़ में सेक्टर 3 और 4 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अंतगर्त आते हैं। इनमें प्लाट धारकों ने कमर्शियल, रिहायशी और संस्थान के लिए प्लाट अलाट करवाए हुए हैं। लेकिन इन प्लाटधारकों का लगभग 170 करोड़ रुपये बकाया है।

------------ -हुडा एक्ट के मुताबिक कार्रवाई शुरू

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बकाया राशि नहीं चुकाने वाले प्लाट धारकों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। नोटिस के बाद भी ड्यूज नहीं देने वालों पर प्लाट जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। हुडा एक्ट-1977 की धारा 17 (1) से 17 (4) के तहत नोटिस दिए जा रहे हैं। बकाया राशि जमा कराने के लिए 30 दिन का समय दिया जा रहा है। -------- -जारी हुए नोटिस सेक्शन संख्या 17 (1) - बकाया राशि 30 दिन में जमा कराने का नोटिस।

17 (2) - पक्ष रखने के लिए सुनवाई व जुर्माना निर्धारण।

17 (3) - जुर्माना जमा करवाने संबंधी नोटिस।

17 (4) - जुर्माने पर पक्ष रखने का मौका। -------- सेक्टरों में डिफाल्टरों का आंकड़ा सेक्टर - एक

व्यवसाय - 15

आवासीय - 107 -----

सेक्टर - 7

व्यवसाय - 20

आवासीय - 109

संस्थान - 1 -----

सेक्टर - 8

व्यवसाय - 34

आवासीय - 183

---

सेक्टर - 9

व्यवसाय - 58

आवासीय - 582

संस्थान - 1

----- हाउसिग बोर्ड सेक्टर - 9

व्यवसाय - 20 ------

सेक्टर - 10

व्यवसाय - 17

आवासीय - 529

संस्थान - 3 ----

सेक्टर - 21

व्यवसाय - 7 ------

सेक्टर - 27

आवासीय - 205 ----

सेक्टर - 32

आवासीय - 211 ----

छावनी सेक्टर - 34

आवासीय - 845

---- एनएमटी

व्यवसाय - 32

आवासीय - 3 ---- नारायणगढ़ में यह स्थिति सेक्टर - 3

व्यवसाय - 5

----

सेक्टर - 4

व्यवसाय - 52

आवासीय - 325

संस्थान - 1

----------- -विभाग ने उन प्लाटधारकों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है जो बकाया राशि या जुर्माना अदा नहीं कर रहे हैं। सुनवाई का भी अवसर दिया जा रहा है। कुछ लोगों को अंतिम अवसर भी जारी किया जाएगा। वे अपना पक्ष रख दें वरना प्लाट जब्त कर लिया जाएगा।

अशोक कुमार, संपदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण।

chat bot
आपका साथी