चोरी, नशा और जुआ खेलने वालों के खिलाफ 140 मामले दर्ज

जिले में चोरी नशा जुआ और शराब की तस्करी खूब हो रही है। इनका ग्राफ घटने की बजाय और बढ़ रहा है। ऐसे में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। यह खुलासा पुलिस की फाइलों में दर्ज हो रहे आंकड़े कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 07:05 AM (IST)
चोरी, नशा और जुआ खेलने वालों के खिलाफ 140 मामले दर्ज
चोरी, नशा और जुआ खेलने वालों के खिलाफ 140 मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिले में चोरी, नशा, जुआ और शराब की तस्करी खूब हो रही है। इनका ग्राफ घटने की बजाय और बढ़ रहा है। ऐसे में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। यह खुलासा पुलिस की फाइलों में दर्ज हो रहे आंकड़े कर रहे हैं। पुलिस के जारी फरवरी माह के आंकड़ों के मुताबिक अपराधों की रोकथाम व अपराधियों धरपकड़ करते हुए चोरी, लूट, स्नैचिग, एनडीपीएस, अवैध हथियार, जुआ व अवैध शराब के जिला के अलग-अलग थानों में 140 मामले दर्ज हुए तथा 167 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

फरवरी में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के 12 मामले दर्ज कर 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 4 किलो 660 ग्राम अफीम, 22 ग्राम चरस, दो किलो 204 ग्राम चूरापोस्त, छह किलो 340 ग्राम गांजा, 176 इंजेक्शन व 22 ग्राम 109 मिलिग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसी तरह

चोरी, लूट व स्नैचिग के अलग-अलग 40 मामलों में कार्रवाई करते हुए 55 आरोपितों को गिरफ्तार कर सात बाइक, दो कंप्यूटर, एक प्रोजेक्टर, छह बैट्री, एक ट्रॉली, दो गैस सिलेंडर, तीन एलईडी, छह मोबाइल, एक माइक्रोवेब, एक साइकिल, लोहे का गेट, नकदी बरामद किया गया। जुआ अधिनियम के तहत 73 मामले दर्ज कर 79 आरोपितों को गिरफ्तार किया उनसे 93 हजार 815 रुपये बरामद किए गए हैं। शराब की तस्करी करने के 13 मामले दर्ज कर 14 आरोपित काबू किए गए। वहीं अवैध हथियार के रखने वालों दो आरोपित गिरफ्तार किए हैं।

-------

वर्जन

अपराधों में संलिप्त या आपराधिक प्रवृति के लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और सूचना सही पाई जाने पर उचित इनाम भी दिया जाएगा।

-हामिद अख्तर, एसएसपी, अंबाला।

chat bot
आपका साथी