शापिंग कांप्लेक्स पर आपत्ति दूर करने में जुटे अफसर

नगर परिषद में बनने वाले शापिंग कांप्लेक्स पर एक बार फिर से मुख्यालय ने आपत्ति दी है। मुख्यालय ने नगर परिषद के ईओ को पत्र भेजकर लिखा जवाब मांगा है कि यह जमीन उनकी अपनी है या नहीं। डीपीआर के साथ मालिकाना दस्तावेज भी मांगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:00 AM (IST)
शापिंग कांप्लेक्स पर आपत्ति दूर करने में जुटे अफसर
शापिंग कांप्लेक्स पर आपत्ति दूर करने में जुटे अफसर

संजू कुमार, अंबाला

नगर परिषद में बनने वाले शापिंग कांप्लेक्स पर एक बार फिर से मुख्यालय ने आपत्ति दी है। मुख्यालय ने नगर परिषद के ईओ को पत्र भेजकर लिखा जवाब मांगा है कि यह जमीन उनकी अपनी है या नहीं। डीपीआर के साथ मालिकाना दस्तावेज भी मांगे हैं। इसके अलावा परिसर की कितनी भूमि है और कितना निर्माण इस परिसर में हुआ है। करीब चार बिदुओं का जवाब नगर परिषद को मुख्यालय को देना है।

बता दें कि नगर परिषद कार्यालय को शापिंग कांप्लेक्स बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा पंचकूला मुख्यालय को डीपीआर बनकार भेजी गई थी, लेकिन इस डीपीआर में नगर परिषद परिसर में बनी दुकानों को नहीं दर्शाया गया था। जिसके कारण मुख्यालय से आपत्ति लगाई गई। फिर से नगर परिषद ने दुकानों को दर्शाते हुए डीपीआर बनाकर भेजी, लेकिन उसके बाद भी मुख्यालय ने फिर से आपत्ति लगाई। क्योंकि इस बार डीपीआर में जमीन का स्वामित्व हक, कितना निर्माण कार्य परिसर में हुआ है। इन बिंदुओं को नहीं दर्शाया। अब नगर परिषद को तीसरी बार दस्तावेजों के साथ में डीपीआर भेजनी होगी।

---------------------- 85 करोड़ से बनना है कांप्लेक्स

नगर परिषद कार्यालय में 85 करोड़ से शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण होना है। जिसमें चार मंजिला इमारत में दुकान और शोरूम बनाए जाएंगे। दुकान और शोरूम को किराए पर देकर नगर परिषद खुद की आमदनी को बढ़ाएगा। इस मल्टीपर्पज कांप्लेक्स बनने से लोगों को राहत मिल सकेगी, क्योंकि नगर परिषद कार्यालय में आने-जाने वाले लोग खरीददारी भी कर सकेंगे। प्रथम तल पर नगर परिषद कार्यालय होगा। उसके ऊपर के फ्लोर किराए पर दिए जाने है।

----------------- ये लगी आपत्ति

- नगर परिषद कार्यालय जमीन कितनी है और कितना निर्माण कार्य हुआ है।

- इस भूमि के स्वामी के दस्तावेज।

- जिला नगर योजना कर।

- डेवलेपमेंट प्लान क्या है। ----------------- शापिंग कांप्लेक्स बनाया जाना है। इसको लेकर मुख्यालय से आए पत्र का जवाब भेजा जाना है। उसके बाद ही आगे का काम होगा।

विकास धीमान, एक्सईएन, नगर परिषद

chat bot
आपका साथी