डाक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी सम्मानित

भारतीय डाक सेवा का लाभ जनजन तक पहुंचाने में सराहनीय कार्य करने वाले 61 डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया। डाक कर्मियों के सम्मान में शुक्रवार को सर्कल कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 07:10 AM (IST)
डाक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी सम्मानित
डाक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी सम्मानित

जागरण संवाददाता, अंबाला : भारतीय डाक सेवा का लाभ जनजन तक पहुंचाने में सराहनीय कार्य करने वाले 61 डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया। डाक कर्मियों के सम्मान में शुक्रवार को सर्कल कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि चीफ पोस्टमास्टर ऑफ जनरल रंजू प्रसाद रहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लगभग आठ हजार कर्मचारी एवं अधिकारी, सभी 2693 डाकघरों के माध्यम से जनता की सेवा कर रहें हैं। वर्ष 2018 से 2020 तक विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 35 डाक कर्मियों में रणजीत सिंह, देव राज, प्रभात गोयल, सतीश कुमार, सुरिदर पाल दुबे, सोहन लाल, मेघा गर्ग, प्रियंका निझावन, हरीश कुमार वाधवा, संध्या, महिपाल, पवन कुमार, विजय शर्मा, जसमेर सिंह और रामफल को को सम्मानित किया। 46 अन्य डाक कर्मियों में अजय सिंह चौहान पोस्टमास्टर जनरल गुरुग्राम, निर्मल सिंह निदेशक डाक सेवाए, पीएस पड्ढा निदेशक डाक लेखा, मेघ राज मित्तल सहायक पोस्टमास्टर जनरल, विजय चौहान सहायक निदेशक, देसू राम सहायक निदेशक, विकास मैनवाल सहायक निदेशक, रविदर कुमार सहायक निदेशक, माया राम वरिष्ठ लेखा अधिकारी एवं रमेश भी उपस्थित रहे। स्पीड पोस्ट सेवा रही बेहतरीन

रंजू प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा को कॉम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ने अपने रिपोर्ट में कूरियर से बेहतरीन बताया है। अमेजोन, नापतोल, फ्लिपकार्ट एवं अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डाक विभाग की पार्सेल सेवा के माध्यम से अपने ग्राहक सेवा को सुनिश्चित कर रहें है। डाकघर के माध्यम से जारी भारत सरकार की अल्प-बचत योजनाएं जनता में लोकप्रिय है। सेविग खाते में एटीएम कार्ड, सुकन्या, पीपीएफ एवं आवर्ती खातों में ऑनलाइन जमा की सुविधा, पांच साल की सावधि जमा पर आय कर में छूट के साथ ऑनलाइन एवं मोबाइल बैंकिग की सुविधा भी उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी