नारायणगढ़-पंचकूला रूट के टाइम टेबल पर अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने किया मंथन

डीटीओ पंचकूला की ओर से नारायणगढ़-पंचकूला मार्ग पर सरकारी बसों को बंद कर प्राइवेट बसों को रूट देने के मामले में विरोध पर उतरी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:32 AM (IST)
नारायणगढ़-पंचकूला रूट के टाइम टेबल पर अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने किया मंथन
नारायणगढ़-पंचकूला रूट के टाइम टेबल पर अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने किया मंथन

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : डीटीओ पंचकूला की ओर से नारायणगढ़-पंचकूला मार्ग पर सरकारी बसों को बंद कर प्राइवेट बसों को रूट देने के मामले में विरोध पर उतरी तालमेल कमेटी के चक्का जाम करने की चेतावनी देने के बाद आखिरकार डीटीओ ने नारायणगढ़ के अधिकारियों व यूनियन नेताओं के साथ दोबारा से टाइम टेबल तैयार करने पर मंथन किया गया। सूत्रों के अनुसार दोबारा से नये सिरे से टाइम टेबल तैयार किया जाएगा। उसके अनुसार बसें चलाई जाएगी।

बता दें तालमेल कमेटी नेताओं ने वीरवार को कड़ा विरोध कर दिया था। प्रधान संजीव सैनी का कहना था कि पहले जो नया टाइम टेबल तैयार किया गया था उसमें डीटीओ ने अधिकारी व कर्मचारियों को बुलाना उचित नहीं समझा था, जबकि सरकारी बसों की मार्ग पर ज्यादा संख्या होनी चाहिये। क्योंकि बहुत से छात्र ऐसे हैं जो रोडवेज बसों में जाते हैं जिनके पास भी बने हुए हैं, इनमें ज्यादातर लड़कियों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में अगर मार्ग पर रोडवेज की बस न हो तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उधर, यूनियन प्रधान रमन सैनी के मुताबिक जो पहले टाइम टेबल तैयार किया गया था वह बिल्कुल गलत था। जीएम व टीएम को बुलाकर ही टाइम टेबल तैयार करना चाहिये था।

chat bot
आपका साथी