अब समारोह के लिए एसडीएम से नहीं देना होगा शादी का कार्ड

- लॉकडाउन और अनलॉक में 115 को मिली थी अनुमति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:50 AM (IST)
अब समारोह के लिए एसडीएम से नहीं देना होगा शादी का कार्ड
अब समारोह के लिए एसडीएम से नहीं देना होगा शादी का कार्ड

- लॉकडाउन और अनलॉक में 115 को मिली थी अनुमति

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना काल की शुरूआत होते ही सभी तरह के आयोजनों पर ब्रेक लग गई। ऐसे में शादी समारोह करने के लिए कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या भी निर्धारित की गई। इस दौरान छावनी एसडीएम कार्यालय में 115 लोगों शादी का कार्ड व अन्य जानकारी देने के बाद समारोह आयोजित करने की अनुमति मिली। हालांकि अब एसडीएम से आदेश लेने की जरुरत नहीं है। कुल मिलाकर अगर अब किसी के घर पर शादी समारोह करना है तो उससे पहले अनुमति के लिए शादी का कार्ड एसडीएम को देने की आवश्यकता नहीं है। अंबाला प्रशासन से अब शादी समारोह करने के लिए शादी का कार्ड दिखाकर अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार ने इस नियम को सरल कर दिया है। सरल किए गए नियम के मुताबिक अब शादी समारोह और मांगलिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से परमीशन के लिए दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं है। जबकि पहले अगर शादी किसी होटल अथवा मैरिज हाल और धर्मशाला से होना प्रस्तावित रहता था, कार्यक्रम स्थल के लिए संबंधित के पैड पर अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र के साथ शादी का कार्ड और समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों और रिश्तेदारों की संख्या बतानी होती थी। जबकि अब ऐसा नहीं है।

chat bot
आपका साथी