नहीं आया कोरोना का कोई केस, 4 संक्रमितों में एक अस्पताल में भर्ती

जागरण संवाददाता अंबाला जिले में ओमिक्रोन का एक भी केस नहीं आया जबकि दिसंबर में कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 12:02 AM (IST)
नहीं आया कोरोना का कोई केस, 4 संक्रमितों में एक अस्पताल में भर्ती
नहीं आया कोरोना का कोई केस, 4 संक्रमितों में एक अस्पताल में भर्ती

जागरण संवाददाता, अंबाला: जिले में ओमिक्रोन का एक भी केस नहीं आया, जबकि दिसंबर में कोरोना के चार मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रोन के खतरे और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन और सैंपलिग के लिए 20 से अधिक टीमें फील्ड में उतरी हैं। संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए होम आइसोलेट करने के लिए भी मोबाइल टीम का गठन हुआ है। बुधवार को जिले में 8679 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। जिले में 728679 लोगों को अब तक कंपलीट डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 509 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में बिना मास्क वालों को प्रवेश पर रोक लगाते हुए जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में ओमिक्रोन का एक भी मामला नहीं आया है, जबकि इस समय कोरोना के चार एक्टिव केस हैं, जिसमें एक अस्पताल में दाखिल है। जबकि तीन को उनके घरों में होम आइसोलेट किया गया है। नागरिक अस्पताल छावनी, शहर, नारायणगढ़ और स्वास्थ्य केंद्र चौड़मस्तपुर के अलावा रेलवे अस्पताल में आक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाए गए। अस्पतालों में स्थापित प्रधानमंत्री राहत कोष आक्सीजन जनरेटर प्लांट से 500 बेड तक सीधी आक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था है। इसके अलावा शहर के हीलिग टच और छावनी के रोटरी अस्पताल में भी आक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित है। इन दोनों प्लांट से अस्पताल के 60 फीसद से अधिक बेड पर सीधी आक्सीजन की सप्लाई हो रही है।

chat bot
आपका साथी