हाईवे चौड़ीकरण में रोड़ा बने स्थलों को हटाने के लिए एनएचएआइ ने लिखा पत्र

एनएचएआइ ने अंबाला-साहा हाईवे चौकड़ीकरण में रोड़ा बने 438 भवन स्वामियों के साथ सरकारी विभाग को नोटिस भेज चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:58 AM (IST)
हाईवे चौड़ीकरण में रोड़ा बने स्थलों को हटाने के लिए एनएचएआइ ने लिखा पत्र
हाईवे चौड़ीकरण में रोड़ा बने स्थलों को हटाने के लिए एनएचएआइ ने लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, अंबाला : एनएचएआइ ने अंबाला-साहा हाईवे चौकड़ीकरण में रोड़ा बने 438 भवन स्वामियों के साथ सरकारी विभाग को नोटिस भेज चुका है। करीब 14 किमी लंबे हाईवे का चौड़ीकरण करने के लिए सरकार ने 144 करोड़ से कार्य शुरू कराया। अब धार्मिक नाम से जुड़े स्थलों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए छह संस्थाओं को एनएचएआइ ने पत्र लिखा है। इसमें महेशनगर स्थित ब्रह्माकुमारी चौक, जैन चौक सहित अन्य को शिफ्ट कर दिया। जबकि हाईवे के किमी जीरो पर स्टाफ रोड स्थित सनातनी शेष नाग अवतारी परमधाम नौगजा पीर बाबा के स्थान को लेकर हाईकोर्ट ने स्टे देते हुए सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। कोर्ट से इस बाबत कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिलने के कारण एनएचएआइ को स्टाफ रोड के कुछ हिस्से में काम को अधूरा छोड़ना पड़ा।

---------------

- दो सौ वर्ष से स्थापित है स्थल

परमधाम नौ गजा पीर बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक विजय शुक्ला की ओर से हाईकोर्ट में परिवाद दायर कर बताया गया था कि यह न सिर्फ धार्मिक स्थल है बल्कि ऐतिहासिक स्थल भी है। यह पिछले दो सौ वर्षो से स्थित है। ट्रस्ट के प्रबंधक विजय ने कहा कि अंबाला जिला कोर्ट में भी मामला है। - टांगरी से बिटमिन रोड पूरा

महेशनगर के आगे टांगरी पुल से बिटमिन रोड तक चौड़ीकरण का कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है। इसे फाइनल टच दिया जाना बाकी है। एनएचएआइ ने दावा किया अगले 15 दिनों में यह कार्य पूरा करा दिया जाएगा। - पाइप लाइन शिफ्ट करने का रुपया जमा

एनएचएआइ ने पब्लिक हेल्थ विभाग छावनी को हाईवे चौकड़ीकरण के दौरान बीच में पड़ रहे पाइप लाइन को शिफ्ट करने के लिए 11 लाख रुपए जमा करा दिया है। वहीं चौड़ीकरण में आड़े आ रहे बिजली के खंभों को शिफ्ट करने के लिए बिजली निगम के अधिकारी को शिफ्टिग प्लान और उस पर आने वाले खर्च की जानकारी मांगी है।

chat bot
आपका साथी