बाल अनाथ आश्रम में हुई पड़ोस युवा संसद

नेहरू युवा केंद्र अंबाला की ओर से युवती विकास मंडल झिडीवाला एवं जिला युवा शक्ति संगठन नारायणगढ़ के सहयोग से बाल अनाथ आश्रम नारायणगढ़ में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक युवाओं और युवतियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:20 AM (IST)
बाल अनाथ आश्रम में हुई पड़ोस युवा संसद
बाल अनाथ आश्रम में हुई पड़ोस युवा संसद

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : नेहरू युवा केंद्र अंबाला की ओर से युवती विकास मंडल झिडीवाला एवं जिला युवा शक्ति संगठन नारायणगढ़ के सहयोग से बाल अनाथ आश्रम नारायणगढ़ में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक युवाओं और युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान बलजिन्द्र ¨सह नेकनावां ने की और सुरेश पूनिया ने बतौर मु?ख्यातिथि शिरकत की और वाइस चेयरमेन जिला परिषद रजनीश शर्मा कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल झिड़ीवाला ने किया। इस अवसर पर पुलवामा में मारे गए शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। जल संरक्षण विषय पर डॉ.एनआर यादव ने, कौशल विकास पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित रेखा रानी ने, कैश लैस पर एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक ने और महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र से पधारी राजयोगिनी बीके बहन हरदीप ने उपस्थित युवाओं को विस्तार से जानकारी दी। मौके पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता पंकज शर्मा, अध्यक्ष निशा शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश कुमार भरेड़ी, इंदरजीत ¨सह नेकनावां, डॉ.राज कुमार, बरखाराम धीमान, अशोक कुमार, विरेन्द्र, सरोजबाला, अंजलि, रितू, अनिता व रूबी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी