चुनाव कार्य में कोताहीबिल्कुल सहन नहीं होगी : एसडीएम

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कमलप्रीत कौर ने पंचायत भवन में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की बैठक लेकर निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:00 AM (IST)
चुनाव कार्य में कोताहीबिल्कुल सहन नहीं होगी : एसडीएम
चुनाव कार्य में कोताहीबिल्कुल सहन नहीं होगी : एसडीएम

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कमलप्रीत कौर ने पंचायत भवन में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की बैठक लेकर निर्देश दिए। जिसमें सभी बीएलओ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करें और उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई हैं उसे निर्धारित समय अवधि के दौरान पूरा करें। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में बरती गई किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प तथा साफ-सफाई की सही प्रकार से व्यवस्था होनी चाहिए। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने के लिए जहां स्वयं सेवकों की मदद ली जाएगी, वाहन और व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी। जोकि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी