वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

स्वतंत्रता सेनानी एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस व प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:45 AM (IST)
वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : स्वतंत्रता सेनानी एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस व प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान पुलिस लाइन से हर्बल पार्क एक किलोमीटर पैदल-मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद हर्बल पार्क के पास शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर शाम साढ़े चार बजे आयोजित होगा तथा आईजी वाई. पूर्ण कुमार पहुंचकर पैदल-मार्च को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने दी। कालिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आयोजिन होने वाले इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें।

------ यह मार्ग रहेंगे बंद वहीं इस कार्यक्रम के तहत शाम के चार से पांच बजे तक आईटीआई/पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल चौक से पुलिस लाइन चौक तक, पुलिस लाइन चौक से हर्बल पार्क चौक, एसपी निवास के साथ-साथ सैशन हाउस की ओर जाने वाला मार्ग व थाना बलदेव नगर से केन्द्रीय कारागार की ओर आने वाला मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा। ऐसे में वाहन चालक बलदेव नगर व सेक्टर-1 की ओर जाने वाले आईटीआई चौक से होते हुए पोलटेक्निक चौक से आर्य चौक व कालका चौक के मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। -7:50 समाचार को दो बार पढ़ा गया है।

chat bot
आपका साथी