वैक्सीन लगवाने के लिए मुस्लिम समाज भी आगे आया : कटारिया

केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने अंबाला शहर घेल रोड पर बने मदरसे में कोविड वैक्सीनेशन कैंप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:15 AM (IST)
वैक्सीन लगवाने के लिए मुस्लिम समाज भी आगे आया : कटारिया
वैक्सीन लगवाने के लिए मुस्लिम समाज भी आगे आया : कटारिया

जागरण संवाददाता, अंबाला : केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने अंबाला शहर घेल रोड पर बने मदरसे में कोविड वैक्सीनेशन कैंप में शिरकत की। मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों के आग्रह पर शहर विधायक असीम गोयल की इस पहल की केंद्रीय राज्यमंत्री ने सराहना की तथा और भी मदरसा केंद्रों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने आह्वान किया कि जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है वो सरकार द्वारा तय समय सीमा में दूसरी डोज जरूर लगवाएं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाना बेहद आवश्यक है। अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 26 स्थानों पर लगाए गए मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव कैंप बता रहा है कि हर जाति, वर्ग धर्म के लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं। टीका ही जिदगी मेरा अंबाला कोरोना मुक्त अभियान के तहत शहर विधायक असीम गोयल के प्रयास सराहनीय हैं। कटारिया रविवार को शहर में वैक्सीनेशन कैंप में बोल रहे थे। केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीनेशन का कार्य 21 जून से प्रारंभ हो जाएगा। अब तक भारत में 25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी है। केंद्र ने 44 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने का नया आर्डर अभी दिया है।

उधर, असीम गोयल ने बताया कि टीका ही जिदगी कार्यक्रम के तहत मेरा अंबाला वैक्सीनेशन युक्त कोरोना मुक्त संकल्प में रविवार को शहर विधानसभा क्षेत्र में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान 26 जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। इसके तहत मदरसा अंबाला शहर, माड़ी देवीनगर, अग्रवाल भवन सेक्टर-9, गैंडामल धर्मशाला, कम्यूनिटी सेंटर जग्गी कालोनी, सुल्तानपुर चौक स्कूल, कम्यूनिटी सेंटर नसीरपुर, राधा स्वामी सत्संग भवन, विश्वकर्मा मंदिर कोर्ट रोड, प्रेमनगर कम्यूनिटी सेंटर, परशुराम मंदिर माडल टाउन, गुरूद्वारा धूलकोट, कम्यूनिटी सेंटर कांवला, गुरू हरगोबिद स्कूल चरखी मोहल्ला, राम तलाई मंदिर मनमोहन नगर, जंडली स्कूल, रोशनपुर, बालापुर मंदिर, मटेडी, रसूलपुर चौक, जनसूई व जलबेड़ा रोड स्थित साई मंदिर के साथ-साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर, पॉली क्लीनिक सेक्टर 10, चौड़मस्तपुर व बलदेवनगर स्थित पीएचसी में इन कैंपों का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 7500 लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया। इस मौके पर गेल की डायरेक्टर बंतो कटारिया, एडवोकेट संदीप सचदेवा, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, अर्पित अग्रवाल, मंदीप राणा, ध्रुव त्रिखा, मौलाना जावेद, सद्दाम हुसैन, रमेश मल, राजेश गोयल, प्रितम गिल, मनोज कुमार, मोनिका मल, राहुल धीमान, गुरविन्द्र सिंह, रविन्द्र गुप्ता, शंटी धीमान, यशपाल, अर्जुन सिंह, बीनू गर्ग, पूर्ण शर्मा, यतिन बंसल, सुन्दर ढींगरा, रोमी ग्रोवर, हितेष जैन, शोभा पुनिया, हरि नारायणगढ़ चावला, पिकू सूद, हरीश शर्मा, पृथ्वी, सोनू, सुरेन्द्र, सोहन, गुरजीत, लाभ सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी