बिजली के तार हटाने को लेकर की थी हत्या, दोषी करार

????? ?? ??? ????? ?? ???? ??? ????? ?? ????? ??? ????? ?? ?????? ?? ???? ???? ?? ???? ??? ????? ????? ?? ????? ??? ???? ?? ????? ?? ????? 21 ?????? ?? ????????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:44 AM (IST)
बिजली के तार हटाने को लेकर की थी हत्या, दोषी करार
बिजली के तार हटाने को लेकर की थी हत्या, दोषी करार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बिजली की तार हटाने को लेकर हुई हत्या के मामले में अदालत ने आरोपित को दोषी करार दे दिया है। अदालत हत्या के मामले में दोषी के मामले पर फैसला 21 सितंबर को सुनाएगी।

शहजादपुर क्षेत्र के गांव मघ्घरपुरा निवासी नच्छतर कौर पत्नी सुरेश कुमार ने 16 अगस्त, 2016 में पुलिस को शिकायत दी। बताया कि उसका पति सुरेश कुमार सब्जी की फेरी करता था। उसके पास दो लड़के और दो लड़कियां हैं। सबसे बड़ी लड़की 14 वर्षीय ईशा 9वीं कक्षा में पढ़ती है। 15 अगस्त रात गांव में सरकारी कोटे में गेहूं का ट्रक आया था, जो राशन का कोटा राजेश निवासी मघ्घरपुरा के पास है। उनके घर की बिजली के तार गली में लगी हुई थी। राजेश गेहूं का ट्रक लेकर आया। उसके साथ साहिल निवासी मघ्घरपुरा था। उन्होंने उसे कहा कि बिजली तार हटा लो। जब ट्रक आगे चला गया तो उसने तार को दोबारा से जोड़ दिया। उसने साहिल को गालियां देने और पत्थर मारने से मना किया। राजेश वा साहिल दोनों ने शराब पी हुई थी। राजेश और साहिल गालियां देकर चले गये। करीब साढ़े 10 बजे रात को वह और उसकी बेटी ईशा टेलीविजन देख रहे थे। उस वक्त पति घर पर नहीं था वह गुगा माड़ी पर गया हुआ था। राजेश उनके घर आया और समझाने लगा कि लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिये पड़ोस की बात है। राजेश चला जाता है और उसके 10 मिनट बाद साहिल और उसकी पत्नी उनके घर आये। साहिल की पत्नी उसे पूछने लगी की आंटी क्या बात हुई, जिसे सारी बात बताने लगी तो साहिल गालियां देने लगा। जिसे घर से जाने के लिए कहा, उसी समय उसका पति सुरेश कुमार घर आ गया और साहिल को कहा कि रात को उनके घर क्यों आया है। इसी दौरान साहिल ने चाकू से वार कर दिये और लगातार मारता रहा। शौर सुनकर बलदेव व राजकुमार आस पास के लोग आ गये थे। बचाव के दौरान पीड़िता, उसकी बेटी और बलदेव को भी चाकू लगा। उसका पति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। साहिल मौका से भाग गया। पति को सरकारी अस्पताल शहजादपुर पहुंचाया, जहां से डाक्टर ने जांचने के बाद मृत घोषित कर दिया था।

chat bot
आपका साथी