नगर निगम ने अवारा कुत्तों की नसंबदी करने का काम शुरू किया

विधायक असीम गोयल ने नगर निगम सीमा में एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम (एबीसीपी) के तहत आवारा कुत्तों के टीकाकरण व नसबंदी के कार्य का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:14 AM (IST)
नगर निगम ने अवारा कुत्तों की नसंबदी करने का काम शुरू किया
नगर निगम ने अवारा कुत्तों की नसंबदी करने का काम शुरू किया

फोटो संख्या 3 - सोमवार को संस्था ने पहले दिन आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम किया जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : विधायक असीम गोयल ने नगर निगम सीमा में एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम (एबीसीपी) के तहत आवारा कुत्तों के टीकाकरण व नसबंदी के कार्य का शुभारंभ किया। सोमवार को संस्था ने पहले दिन आवारा कुत्तों का पकड़ने का काम किया। मौके पर आयुक्त पार्थ गुप्ता, पशुपाल विभाग के उप-निदेशक डा. प्रेम सिंह समेत निगम अधिकारी मौजूद रहे। विधायक असीम गोयल ने कहा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल नियम 2001 के प्रावधानों अनुसार इस कार्य की निगरानी के लिए आयुक्त की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। इस कार्य के लिए चुनाव कार्यालय के पीछे पशुपालन विभाग के पुराने भवन में एक शिकायत केन्द्र भी स्थापित किया है। इसका दूरभाष नंबर 0171-2443747 व 86199-18416 है। यहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए ओटी भी बनाई गई है। इसके लिए मुख्यालय से स्वीकृति भी मिल गई है। यहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। शहर में बढ़ रही अवारा कुत्तों की संख्या को देखते हुए निगम ने कुत्तों की नसंबदी के लिए टेंडर किया था। इसमें मैसर्ज जयंत वैट हाउस को टेंडर आवंटित किया है। मौके पर निगम से कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र सिंह, रितेश गोयल, संजीव टोनी, मनदीप राणा, एसआइ फूल कुमार, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, सौरभ गुप्ता, हिमांशु, अर्पित अग्रवाल, सुशील कुमार, राज कुमार, सुनिल दत्त आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी