कालेज में एक दिन में 780 को वैक्सीन लगी, सुबह से लोगों की कतार लगी

शहर के सरकारी आइटीआइ कालेज में रविवार को 780 लोगों वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:40 AM (IST)
कालेज में एक दिन में 780 को वैक्सीन लगी, सुबह से लोगों की  कतार लगी
कालेज में एक दिन में 780 को वैक्सीन लगी, सुबह से लोगों की कतार लगी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:

शहर के सरकारी आइटीआइ कालेज में रविवार को 780 लोगों के वैक्सीन लगी। इसमें 45 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीन लगाई। कालेज में वैक्सीनेशन के लिए तीन कांउटर चल रहे थे। इसके बावजूद भी लोगों की वैक्सीन के लिए कतार लगी रही। इस दौरान लोगों ने लाइन में दो गज की दूरी का पालन किया गया। बता दें कि सिटी नागरिक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लोगों को वैक्सीन के लिए काउंटर चल रहा था। यहां पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। मई में 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। इस वजह से ट्रॉमा सेंटर में वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती थी। इसलिए 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए अलग काउंटर की शुरुआत की। इसके बाद भी लोगों की लाइन लग रही थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों वैक्सीनेशन सेंटर को वैक्सीनेशन सेंटर को सरकारी आइटीआइ कालेज में शिफ्ट कर दिया है। रविवार की सुबह से वैक्सीन के लिए कालेज में लोगों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से शारीरिक दूरी का भी पालन कराया। इसके बाद ही लोगों के वैक्सीन लगाई गई। यहां पर शाम तक 780 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। इस संबंध में मेडिकल ऑफिसर डॉ. अदिति गौतम ने बताया कि रविवार को कालेज में वैक्सीनेशन के लोगों की लाइन लगी रही। यहां पर देर शाम तक 780 लोगों के वैक्सीन लगाई।

------------------

जिले में 343895 लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

अंबाला में अभी तक 343895 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 258332 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। वहीं 85563 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी