मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 190 से अधिक पहुंचे आवेदन

मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत अंबाला ब्लाक वन के तहत लगाए जा रहे अंत्योदय ग्रामोदय मेले के दृष्टिगत दूसरे दिन अंबाला मंडलायुक्त रेनू एस फुलिया ने गांव दुराना में आयोजित मेले में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:15 PM (IST)
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 190 से अधिक पहुंचे आवेदन
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 190 से अधिक पहुंचे आवेदन

जागरण संवाददाता, अंबाला : मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत अंबाला ब्लाक वन के तहत लगाए जा रहे अंत्योदय ग्रामोदय मेले के दृष्टिगत दूसरे दिन अंबाला मंडलायुक्त रेनू एस फुलिया ने गांव दुराना में आयोजित मेले में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। योग्य लाभर्थियों से बातचीत कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें अपनी आय को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया। यहां लगाएं स्टालों का अवलोकन किया। मेलों को लगाये जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे योग्य लाभार्थियों को इन योजनाओं के बारे विस्तार से जागरूक करके उन्हें इनका लाभ दिलवाया जा सके। एसडीएम हितेष कुमार ने मंडलायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि शुक्रवार को 120 योग्य लाभार्थियों ने मेले में आकर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया है और इन योग्य लाभार्थियों में से 38 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत कर लिए गये थे। इन कार्यों में ब्यूटी पार्लर, करियाने की दुकान, पशुपालन के लिए व अन्य शामिल हैं। एसडीएम ने यह भी बताया कि बीते कल जितने फार्म स्वीकृत किए गये है उसकी संख्या सबसे ज्यादा हैं। शनिवार दोपहर तक 70 से अधिक योग्य लाभार्थियों ने यहां आकर विभिन्न योजनाओं के लिए अपने-अपने आवेदन भरने का काम कर रहे हैं। इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है, ऐसे परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि इन मेलों के माध्यम से योग्य लाभार्थी विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी