अंबाला में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के राशन डिपो में पहुंचा बाजरा

राशन डिपो पर उपभोक्ताओं को बाजरा दिया जाएगा जिससे कोरोना काल में इम्युनिटी पावर बढ़ सके। इसके लिए जिला में बाजरा वितरण करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:50 AM (IST)
अंबाला में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के राशन डिपो में पहुंचा बाजरा
अंबाला में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के राशन डिपो में पहुंचा बाजरा

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : राशन डिपो पर उपभोक्ताओं को बाजरा दिया जाएगा, जिससे कोरोना काल में इम्युनिटी पावर बढ़ सके। इसके लिए जिला में बाजरा वितरण करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलों को 11262 क्विंटल बाजरा मिल गया है। जिले में 1 लाख 41 हजार 614 लाभार्थी हैं। जिले में एएवाई (गुलाबी कार्ड) 14235, ओपीएच (प्राथमिक परिवार) 69379 व बीपीएल (पीला कार्ड) 58 हजार कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा।

राशन डिपो पर इससे पहले सर्दियों में बाजरा दिया जाता था। इस मौसम में बाजरा वितरण पर डिपोधारक एतराज जता रहे हैं। डिपो धारको का कहना है कि लोग सर्दियों में ही बाजरा नहीं खरीदते, गर्मियों में तो कोई संभावना ही नहीं है।

सरकार ने प्रति कार्ड धारक के लिए बाजरा व गेहूं एक निर्धारित अनुपात के अनुसार तय कर दिया है। प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से जहां बाजरा दो किलो मिलता है वहीं गेहूं तीन किलो दिया जाता है। यानी 10 किलो बाजरा और 15 किलो गेहूं दिया जाता है।

---- प्रति कार्ड 10 किलो मिलेगा बाजरा

सरकार की योजना के मुताबिक गुलाबी कार्ड धारकों को 10 किलो प्रति कार्ड के हिसाब से बाजरा दिया जाएगा। अन्य लाभ पात्र परिवारों को 2 किलो बाजरा प्रति सदस्य के हिसाब से मिलेगा। सभी को एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजरा मिलेगा। फिलहाल यह बाजरा सिर्फ मई में बांटने के लिए भेजा गया है।

------------ -कहां कितना क्विंटल पहुंचा बाजरा अंबाला शहर - 2247

छावनी - 2358

साहा - 505

मुलाना - 526

बराड़ा - 1153

शहजादपुर - 989

नारायणगढ़ - 1619

नन्यौला - 237

केसरी - 578

उगाला - 216

मटेडी - 829

---------- सरकार की ओर से बाजरा बांटने के निर्देश आए हैं। इसी के चलते उपभोक्ताओं को बाजरा वितरित किया जाएगा। जिले में लगभग 11 हजार क्विंटल बाजरा बांटने की पूरी तैयारी है।

राजेश्वर मौदगिल, डीएफएससी, अंबाला।

chat bot
आपका साथी