छावनी के रामबाग श्मशान घाट में अस्थियों के लॉकर फुल, दीवारों पर टंगी 70 अस्थियां

जागरण संवाददाता अंबाला छावनी के रामबाग श्मशान घाट में अप्रैल और मई 2021 के महीने में क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:16 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:16 AM (IST)
छावनी के रामबाग श्मशान घाट में अस्थियों के लॉकर फुल, दीवारों पर टंगी 70 अस्थियां
छावनी के रामबाग श्मशान घाट में अस्थियों के लॉकर फुल, दीवारों पर टंगी 70 अस्थियां

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के रामबाग श्मशान घाट में अप्रैल और मई 2021 के महीने में कोरोना संक्रमितों से लेकर अन्य शवों के रिकॉर्ड संस्कार हो रहे हैं। संस्कार के बाद अस्थियों को दो दिनों तक श्मशान घाट के लॉकर में सुरक्षित रख दिया जाता है। श्मशान घाट पर महज 60 अस्थियों को रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था है। ऐसे में करीब 70 अस्थियां दीवारों पर अपने स्वजनों के हाथ हरिद्वार के गंगा नदी में विसर्जित होने की प्रतिक्षा कर रही हैं। लगातार बढ़ती जा रही अस्थियों को विसर्जित करने के लिए श्मशान घाट से संबंधित के स्वजनों को फोन किया जा रहा है। अस्थियों वाले थैले पर लिखे दिवंगत के नाम

छावनी के रामबाग श्मशान घाट में दीवारों पर टंगी अस्थियों में सर्वाधिक कोविड संक्रमितों की हैं। अस्थियों से भरे थैले पर दिवंगत के नाम लिखकर दीवार पर टांगा गया है। अस्थियों की देखरेख करने वाले श्मशान घाट के स्टाफ की मानें तो यह सभी अस्थियां मार्च के आखिरी सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह के बीच के हैं। तीन स्वजन रिसीव कर सकेंगे अस्थियां

शव को संस्कार के लिए श्मशान घाट में लाते समय रजिस्टर में जिसके नाम दर्ज होते हैं उसके अलावा तीन और स्वजनों के आने पर अस्थियां श्मशान घाट प्रबंधन सौंपेगा। अस्थियों को सीधे हरिद्वार के गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए लेकर जाना होगा। अस्थियों को हरिद्वार के गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए लेकर तीन लोग जा सकेंगे। अस्थियों को रिसीव करते समय श्मशान घाट की तरफ से एक पत्र भी दिया जाएगा। अपील किया जिस किसी के परिवार के सदस्य की अस्थियां है वह जल्दी लेकर जाए।

- राकेश धवन, रामबाग श्मशान घाट।

chat bot
आपका साथी