लायंस क्लब अंबाला होस्ट की पहल, कोविड पॉजिटिव को घर पर मिलेगा निश्शुल्क खाना

जागरण संवाददाता अंबाला लांयस क्लब अंबाला होस्ट ने कोरोना काल में बीमारी से जूझ रहे लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:31 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:31 AM (IST)
लायंस क्लब अंबाला होस्ट की पहल, कोविड पॉजिटिव को घर पर मिलेगा निश्शुल्क खाना
लायंस क्लब अंबाला होस्ट की पहल, कोविड पॉजिटिव को घर पर मिलेगा निश्शुल्क खाना

जागरण संवाददाता, अंबाला : लांयस क्लब अंबाला होस्ट ने कोरोना काल में बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए हाथ बढ़ाया है। ऐसे मरीजों को दिन में तीन टाइम खाना क्लब की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में उन मरीजों को शामिल किया गया हैं, जो होम क्वारंटाइन हैं। हालांकि प्लानिग है कि एक अस्पताल को भी गोद लिया जाए। क्लब के सदस्यों ने मिलकर यह प्रकल्प शुरू किया है। प्रकल्प के पहले ही दिन क्लब के पास 12 मरीजों के फोन आए, जिन्होंने खाना बुक कराया है। क्लब ने यशोदा रसोई के नाम से यह प्रकल्प शुरू किया है। इसके तहत कोई भी कोविड पॉजिटिव मरीज, जो होम क्वारंटाइन है, वह इस सुविधा का लाभ ले सकता है। लंच के लिए सुबह साढ़े दस बजे तक कॉल करनी होगी, जबकि डिनर के लिए सायं साढ़े चार बजे तक खाना बुक करवाना होगा। यह सुविधा फिलाहल अंबाला कैंट सदर क्षेत्र के लिए है। इसके तहत कोविड मरीज को क्लब की ओर से भोजन दिया जाएगा, जो उनके घर द्वारा पर ही पहुंचाया जाएगा। मरीज को चौदह दिनों के लिए यह सुविधा दी जाएगी, जबकि यदि रिपीट टेस्ट में फिर पॉजिटिव आता है, तो सुविधा की अवधि बढ़ा दी जाएगी। इसके लिए कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट, आधार कार्ड नंबर, पता लैंडमार्क के साथ देना होगा। क्लब के मोबाइल नंबर 8287199999, 9896055975, 9466138340 पर कॉल की जा सकती है।

क्लब के प्रधान अजय गंभीर ने बताया कि कोरोना काल में होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए यह सुविधा दी जा रही है। अभी सुविधा अंबाला कैंट सदर क्षेत्र के लिए है। इसके अलावा एक अस्पताल को भी गोद लेने की प्लानिग है, जिसके लिए सीएमओ से बातचीत चल रही है।

chat bot
आपका साथी