मंडी में बारदाने की कमी पर भड़के आढ़ती

अनाज मंडी बराड़ा में बारदाने की जबरदस्त कमी सामने आ रही है। करीब 90 फीसद गेहूं मंडी में आ चुका है जबकि बारदाना नहीं मिल रहा है। आंकड़े बता रहे हैं कि खरीद सेंटर उगाला व सरदाहेड़ी पर लगभग 3 लाख 49 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:59 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:59 AM (IST)
मंडी में बारदाने की कमी पर भड़के आढ़ती
मंडी में बारदाने की कमी पर भड़के आढ़ती

संवाद, सहयोगी, बराड़ा : अनाज मंडी बराड़ा में बारदाने की जबरदस्त कमी सामने आ रही है। करीब 90 फीसद गेहूं मंडी में आ चुका है, जबकि बारदाना नहीं मिल रहा है। आंकड़े बता रहे हैं कि खरीद सेंटर उगाला व सरदाहेड़ी पर लगभग 3 लाख 49 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। बराड़ा अनाज मंडी में 2 लाख 73 हजार क्विंटल गेहूं आई है। उगाला खरीद सेंटर पर 30 हजार 800 क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। जो गेहूं मंडियों में खुला पड़ा है, उसके लिए बारदाना नहीं है। इसी को लेकर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कंवरजीत सिंह विर्क के नेतृत्व में बैठक हुई। बारदाना उपलब्ध कराने की मांग पर जोर देते हुए कहा कि खराब मौसम के चलते यदि बारदाना न मिला तो फड़ पर पड़ी फसल खराब हो जाएगी।

आढ़ती प्रिस वाधवा, रविद्र गर्ग, पंकज बंसल व राहुल कुमार मार्केट कमेटी सचिव जसवीर सिंह से मिले और बारदाने सहित आई लेबर व आढ़त संबंधी अपनी परेशानियां उनके समक्ष रखीं। सचिव ने हैफेड के उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र भेज अति शीघ्र बारदाना उपलब्ध कराने व लिफ्टिग और तेज करवाने की बात कही।

किसान राजेंद्र सिंह, महिदर सिंह कंबास, गुरमीत सिंह सीवन माजरा, जसविदर सिंह कुलपुर, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार थबंड़, राजवीर सिंह थबंड़ आदि का कहना है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उन्हें फसल की पेमेंट नहीं मिली है। बेशक सरकार में गेहूं की खरीद, उठान व भुगतान को सुनिश्चित बनाने पर ध्यान नहीं दे रही। जब उन्होंने मंडी में फसल डाल दी और उनका जे फार्म कट गया तो उन्हें उनकी फसल की पेमेंट मिल जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी