सैलजा का नामांकन, डीएसपी से कांग्रेस वर्करों की धक्कामुक्की

सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के नामांकन के दौरान पार्टी वर्करों व पुलिस में जमकर धक्कामुक्की हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:31 AM (IST)
सैलजा का नामांकन, डीएसपी से कांग्रेस वर्करों की धक्कामुक्की
सैलजा का नामांकन, डीएसपी से कांग्रेस वर्करों की धक्कामुक्की

जासं, अंबाला : सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के नामांकन के दौरान पार्टी वर्करों व पुलिस में जमकर धक्कामुक्की हुई। इस दौरान वर्करों ने बैरिकेट्स से आगे जाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोका। हुआ यूं कि प्रत्याशी सैलजा के नामांकन के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अंबाला आए थे। जनसभा के बाद रोड शो में प्रत्याशी सहित अन्य जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर आए गए। यहां पर पुलिस ने बेरिकेटिग की थी, ताकि पांच से अधिक लोग नामांकन के लिए आगे न जा सकें। यहीं पर पार्टी वर्करों ने आगे जाने की जिद पकड़ ली और पुलिस को धक्का देकर आगे निकलने की कोशिश शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की, तो वे पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे। इस पर डीएसपी रामकुमार भी मौजूद थे और उन्होंने भी इनको रोकने की कोशिश की, तो वर्कर भी उनके साथ धक्कामुक्की करने लगा। पुलिस ने प्रत्याशी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तीन अन्य को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर भेजा।

chat bot
आपका साथी