स्के¨टग पर बच्चों ने देखी श्रीकृष्ण लीला

स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में 22वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस उत्सव में संगीत नृत्य गान नाटक और अनेक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 02:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 02:04 AM (IST)
स्के¨टग पर बच्चों ने देखी श्रीकृष्ण लीला
स्के¨टग पर बच्चों ने देखी श्रीकृष्ण लीला

जागरण संवाददता, अंबाला शहर : स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में 22वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस उत्सव में संगीत नृत्य, गान, नाटक और अनेक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पंजाब व हरियाणा कोर्ट के पूर्व न्यायधीश प्रीतम पाल ¨सह मुख्य अतिथि रहे। इस खूबसूरत शाम को और भी खूबसूरत बनाने के लिए टी- सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदर्शनी के माध्यम से की गई, जिसमें विज्ञान, गणित और व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने कई प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए गए। बच्चों के रचनात्मक गुणों को सभी ने बड़ी प्रशंसनीय ढंग से सराहा। इसके बाद कृष्ण लीला शीर्षक के अंतर्गत कृष्ण जी की लीलाओं को छोटे-छोटे बच्चों ने स्के¨टग के माध्यम से दर्शाया। जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। उसके बाद कृष्ण की लीलाओं को बच्चों ने नृत्य के माध्य्म से दर्शाया। नाटक कृष्णा का समापन बड़े ही मनोरम और आकर्षक ढंग से किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी बच्चों की सराहना करते हुआ कहा कि बच्चों ने बहुत ही परिश्रम और लगन से इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाया है। कार्यक्रम का शीर्षक चाणक्य रखा गया। चंद्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे और वे कौटिल्य नाम से भी विख्यात हैं। वे तक्षशिला विश्वविद्यालय के आचार्य थे, उनके जीवन को बच्चों ने नृत्य, गान और अभिनय के माध्यम से बड़े ही मनोरम ढंग से दर्शाया। स्कूल के अध्यक्ष नरेश गुगलानी, निर्देशक अर्जुन गुगलानी, निर्देशिका डॉक्टर ईशा गुगलानी और प्रधानाचार्य चा‌र्ल्स जे. ओस्टा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य ने होनहारों और कर्तव्यनिष्ठ छात्रों और शैक्षिक स्तर पर प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों को पुरस्कार से नवाजा व उन्हें सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी