सड़क तोड़ कर उसे संवारने में खानापूर्ति, जनता अभी भी परेशान

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी का 12 क्रॉस रोड तोड़ दी गई। लेकिन अब संवारने में संबंधित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 01:11 AM (IST)
सड़क तोड़ कर उसे संवारने में खानापूर्ति, जनता अभी भी परेशान
सड़क तोड़ कर उसे संवारने में खानापूर्ति, जनता अभी भी परेशान

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी का 12 क्रॉस रोड तोड़ दी गई। लेकिन अब संवारने में संबंधित ठेकेदार खानापूर्ति कर रहा है। बुधवार को बारिश के बाद सड़क पर फिर दलदल की स्थिति पैदा हो गई। जिसे ठीक करने के लिए मलबे गिराया गया और जेसीबी की मदद से उसे लेवल किया गया तो मशीन ही उसमें धंस गई। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद मशीन बाहर निकल पाई। सड़क को ठीक करने में महज खानापूर्ति कर इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया।

इसी रोड को लेकर आसपास की चार कॉलोनियों के लोगों ने रोष प्रकट किया था। छप्पर बंद मोहल्ला और 12 क्रॉस रोड निवासी जो¨गद्र ¨सह, विनोद प्रजापति, राज कुमार, कृष्ण, रजनी, रानी देवी, वीरेंद्र, मंजू रानी, निरंजन दास, भगवान और बिमला देवी ने बताया कि फरवरी माह से रोड पर कभी जलापूर्ति विभाग सीवरेज पाइप डालता है तो कभी उखाड़ता है। ठेकेदार द्वारा तोड़ी गई सड़क से पूरी सड़क पर कीचड़ की स्थिति बारिश की वजह से पैदा हो चुकी है। एक्सइएन कार्यालय के सामने तो कीचड़ दलदल बन गई है जिसके ऊपर से गुजरने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली धंस जाती हैं जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला जाता है और यदि दोपहिया वाहन गुजरते हैं वो फिसल जाते हैं। नगर निगम प्रशासन अब इस रोड को बनाने का काम ही नहीं कर रहा है। लोगों के इस रोष को देखते हुए बुधवार को करीब साढ़े 12 बजे ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन खानापूर्ति कर इसे छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी